Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Apr 6, 2025 🕒 10:27 PM

Jharkhand: चार आईपीएस सहित 95 डीएसपी को अविलंब प्रभार ग्रहण करने का आदेश

Jharkhand: चार आईपीएस सहित 95 डीएसपी को अविलंब प्रभार ग्रहण करने का आदेश

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news : गृह विभाग ने 30 जनवरी को चार आईपीएस सहित 95 डीएसपी का तबादला किया था। इस दौरान बदलती राजनीतिक परिस्थिति में इसपर रोक लगा दी गयी थी। लेकिन फिर अफसरों का तबादला किया गया था, उन्हें मौजूदा जगह पर ही बने रहने को कहा गया था। अब पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर अविलंब प्रभार ग्रहण करते हुए अनुपालन प्रतिवेदन मांगा है।

डीजीपी के आदेश पर आईजी मानवाधिकार ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है। इनमें चार आईपीएस और नवप्रोन्नत डीएसपी भी शामिल हैं। प्रशिक्षु आईपीएस कुमार शिवाशीष को हजारीबाग एसडीपीओ, ऋत्विक श्रीवास्तव को एसडीपीओ देवघर, पारस राणा को एसडीपीओ चक्रधरपुर और राकेश सिंह को एसडीपीओ विश्रामपुर बनाया गया है। जबकि, राजधानी रांची के सदर डीएसपी अमित कुमार, हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्र और सिटी डीएसपी कुमार वेंकटेश रमन को बनाया गया है।

Share this:

Latest Updates