Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 8, 2025 🕒 2:12 AM

Jharkhand: शहीदों के परिजनों और उनके आश्रितों के साथ हमारीसरकार सदैव खड़ी रहेगी : हेमंत सोरेन

Jharkhand: शहीदों के परिजनों और उनके आश्रितों के साथ हमारीसरकार सदैव खड़ी रहेगी : हेमंत सोरेन

Share this:

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने झारखंड जगुआर के शहीद पुलिस सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी व हवलदार गौतम कुमार को दी श्रद्धांजलि

सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ में हुई शहादत , राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शहीदों के शोक संतप्त परिजनों /आश्रितों से मिल कर बंधाया ढाढ़स

Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update : राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के शहीद पुलिस सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी और हवलदार गौतम कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शहीदों के शोक संतप्त परिजनों /आश्रितों से मिल कर उन्हें ढाढ़स बंधाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों के आश्रितों /परिजनों के साथ सरकार सदैव खड़ी रहेगी। मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार और पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह समेत कई वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उनकी शहादत को नमन किया।

उग्रवादी हताशा में ऐसी घटनाओं को दे रहे अंजाम

मुख्यमंत्री ने कहा कि दरअसल राज्य में उग्रवादी घटनाएं अब अंतिम सांसें गिन रही हैं। उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस को लगातार कई बड़ी सफलताएं मिल रही हैं। ऐसे में हताशा में उग्रवादियों द्वारा पुलिस को निशाना बनाने की कोशिश हो रही है। दो वीर जवानों की शहादत कहीं ना कहीं उग्रवादियों के हताशा में किये गये हमले का ही परिणाम है। दो जवानों का शहीद होना हमारे लिए बहुत ही दुखद है। लेकिन, उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस का अभियान और सख्ती के साथ लगातार जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि झारखंड जगुआर से सम्बन्धित कुछ समस्याएं संज्ञान में आयी हैं और इसका जल्द निराकरण होगा।

शहादत देने वाले जवान भोजपुरी और पलामू के

ज्ञातव्य है कि झारखंड जगुआर के शहीद सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी का पैतृक आवास पलामू जिले के रेहला प्रखंड के तोलरा गांव में है। उन्हें एक बेटी और बेटा है। जबकि, शहीद गौतम कुमार के परिजन बिहार के भोजपुर जिला के शाहपुर प्रखंड के रंधाडीह गांव में रहते हैं। दिवंगत गौतम कुमार अविवाहित थे और उनके घर में मां, एक बहन तथा तीन भाई हैं।

Share this:

Latest Updates