झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी का संगठन सशक्तिकरण का अभियान आरंभ हो चुका है। उक्त बातें झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा उन्होंने कहा की विगत 05 अप्रैल 2022 को झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी अविनाश पांडे जी की झारखण्ड प्रदेश के नेताओं के साथ नई दिल्ली में हुई बैठक में सम्यक विचारोपरांत सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था की ‘‘संगठन सशक्तिकरण अभियान’’ के तहत आगामी 18 अप्रैल 2022 को झारखण्ड प्रदेश के सभी जिलों में ‘संवाद’ जिला स्तरीय कांग्रेस पदाधिकारी प्रतिनिधि सम्मेलन तथा 24 अप्रैल 2022 को सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय कांग्रेस पदाधिकारी प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा l
जिलावार संयोजक मनोनीत
प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा की ‘‘संगठन सशक्तिकरण अभियान’’ की सफलता के लिए जिलावार संयोजक मनोनीत किया गया है। साथ ही साथ जिलावार समन्वयक एवं सह समन्वयक भी मनोनीत किये गये हैं जो पार्टी संगठन के सशक्तिकरण, चुनावी घोषणा पत्र के क्रियान्वयन, जिला के जन मुद्दों को सरकार तक पहुंचाने, गठबंधन सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार एवं प्रखण्ड स्तरीय संवाद कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करेंगे।इस निमित्त संबंधित जिला कांग्रेस कमिटी एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ तैयारी बैठक शुरू हो चुकी है l
सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने की कोशिश
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया की इस आशय का पत्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी के द्वारा जारी किया गया है, जिसमे यह उल्लेखित है की सभी संयोजकगण जिला कांग्रेस कमिटी, अग्रणी मोर्चा/ संगठन/ विभाग, प्रकोष्ठ के अध्यक्षों, पी सी सी एवं ए आइ सी सी डेलीगेट, प्रखण्ड अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी, प्रखण्ड मोर्चा/संगठन/विभाग के अध्यक्षों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जिला स्तरीय ‘संवाद’ कार्यक्रम को सफल बनायेंगे तथा प्रखंड स्तरीय संवाद कार्यक्रम की सफलता के लिए भी कार्य करेंगे। राजीव रंजन प्रसाद ने बताया की विगत 11 अप्रैल को झारखंड राज्य में पंचायती राज्य चुनाव की घोषणा हो चुकी है। पार्टी संवाद कार्यक्रम में चुनावी आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए उक्त कार्यक्रमों को आयोजित करेगी