Jharkhand की राजधानी रांची में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी। यह खुशखबरी नयी सुविधा को लेकर है। जानकारी के अनुसार, रांची नगर निगम को वाई-फाई जोन के अंतर्गत लाया जाएगा, ताकि यहां काम कराने के लिए आने वाले नागरिकों को आसानी से सुविधा मिल सके। निगम कार्यालय से लेकर पूरे परिसर में वाई-फाई के माध्यम से इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना अंतिम चरण में है। यहां आम लोग भी एक बार लॉग इन कर 15 मिनट तक मुफ्त इंटरनेट सेवा की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। निगम के कर्मचारियों को उनके कार्य के अनुसार सॉफ्टवेयर में काम करने का मौका मिलेगा। कर्मचारी अपने कंप्यूटर और लैपटॉप पर अनावश्यक रूप से सोशल साइट का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इस तरह हम देखते हैं कि रांची नगर निगम इंटरनेट की दृष्टि से अपडेट होने जा रहा है और इसका लाभ यहां काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को ही नहीं, बल्कि यहां आने वाले आम लोगों को भी मिल सकेगा।
6 दिनों के बाद शुरू हुई फ्लैट और जमीन की रजिस्ट्री, फिर भी बनी रही बाधा
झारभूमि की website 6 दिनों तक ठप रहने के बाद 23 फरवरी से ठीक-ठाक अवस्था में शुरू हो गई। इसके बाद रांची में फ्लैट और जमीन की रजिस्ट्री का काम शुरू हुआ। काम तो शुरू हुआ, लेकिन बाद में फिर बाधा आने लगी। आधार नंबर के सत्यापन में देरी के कारण दर्जनों लोगों की रजिस्ट्री नहीं हो सकी। रांची मेन रजिस्ट्री ऑफिस, ग्रामीण व काके में कई ल़ग जमीन औ फ्लैट खरीद कर बिना रजिस्ट्री के ही लौट गए। सॉफ्टवेयर शुरू होने के बाद फिर से बाधा आने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। रजिस्ट्री ऑफिस में सब-रजिस्ट्रार ने बताया कि काम शुरू हो गया है, लेकिन आधार के सत्यापन में दिक्कत हो रही है। इसे भी एक-दो दिनों में ठीक कर लिया जाएगा।