Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 10:36 AM

JHARKHAND : दिल्ली के लोकायुक्त बने झारखंड हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस एचसी मिश्र

JHARKHAND : दिल्ली के लोकायुक्त बने झारखंड हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस एचसी मिश्र

Share this:

झारखंड हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस एचसी मिश्र को दिल्ली का लोकायुक्त बनाया गया है। इस बाबत दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है। अधिसूचना में बताया गया है कि जस्टिस मिश्र को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (दिल्ली) का लोकायुक्त नियुक्त किया जाता है। कार्यभार संभालने की तिथि से उनका कार्यकाल 5 वर्षों तक होगा। जस्टिस मिश्र 23 मार्च 2022 को दिल्ली के लोकायुक्त के पद पर योगदान दे सकते हैं।

झारखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस का पद भी संभाल चुके हैं जस्टिस एचसी मिश्र

बता दें कि झारखंड स्टेट लीगल सर्विसेज ऑथरिटी (झालसा) के कार्यपालक अध्यक्ष सह झारखंड हाइकोर्ट के सीनियर जस्टिस एचसी मिश्र 26 मार्च 2021 को सेवानिवृत्त हुए थे। जस्टिस मिश्र को 27 अप्रैल 2011 को झारखंड हाइकोर्ट का न्यायाधीश बनाया गया था। वह 30 अगस्त 2019 से लेकर 16 नवंबर 2019 तक झारखंड हाइकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस रहे।

जानें जस्टिस एचसी मिश्र का संक्षिप्त परिचय

जस्टिस एचसी मिश्र का जन्म 27 मार्च 1959 को हुआ था। उनके दादाजी शिक्षाविद् थे। पिता जस्टिस विश्वनाथ मिश्र पटना हाइकोर्ट से वर्ष 1981 में रिटायर हुए। जस्टिस एचसी मिश्र ने पटना लॉ कॉलेज से वर्ष 1984 में लॉ की डिग्री लेने के बाद 20 अप्रैल 1984 से वकालत शुरू की थी। 1997 में बिहार सुपीरियर ज्यूडिशियल सर्विस में चयन होने के बाद 28 मई, 1997 को एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज के पद पर छपरा में योगदान दिया। साल 2000 में उनका स्थानांतरण देवघर हुआ। झारखंड बनने के बाद वह झारखंड सुपीरियर ज्यूडिशियल सर्विस कैडर में आये। फिर 16 जून 2001 से रांची के एजेसी सह सीबीआई के स्पेशल जज बनाये गये। वह झारखंड हाइकोर्ट के आदेश पर गठित बाबा बैद्यनाथ धाम मैनेजमेंट बोर्ड के सदस्य बनाये गये। वह झालसा के सदस्य, सचिव और हाइकोर्ट रजिस्ट्रार स्थापना भी रह चुके हैं। हाइकोर्ट के जस्टिस बनाया जाने के पूर्व वह झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्टार जनरल के पद पर थे।

Share this:

Latest Updates