Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jharkhand: श्री सर्वेश्वरी समूह रांची ने निःशुल्क चिकित्सा व दवा वितरण शिविर का किया आयोजन, 514 रोगियों ने चिकित्सा लाभ पाया

Jharkhand: श्री सर्वेश्वरी समूह रांची ने निःशुल्क चिकित्सा व दवा वितरण शिविर का किया आयोजन, 514 रोगियों ने चिकित्सा लाभ पाया

Share this:

-रांची के बुढ़मू प्रखंड के उमेडण्डा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय (बालक) में लगा शिविर

Ranchi latest Hindi news : श्री सर्वेश्वरी समूह – शाखा रांची (औघड़ भगवान राम आश्रम, अघोर पथ, लेक रोड पश्चिम, रांची) के तत्वावधान में जिले के बुढ़मू प्रखंड के उमेडण्डा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय (बालक) में निःशुल्क चिकित्सा एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर पूर्वाह्न 10.00 बजे से संध्या 4.00 बजे तक लगाया गया, जिसमें 514 रोगियों ने चिकित्सा लाभ पाया। परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु के विधिवत पूजन एवं आरती के उपरान्त चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ किया गया। साथ ही, स्थानीय ग्राम देवी, शिव मंदिर, भगवती मन्दिर एवं हनुमान मन्दिर में दीप दान कर के साफ-सफाई के लिए झाड़ू भी प्रदान की गयी।

इन चिकित्सकों ने सेवा प्रदान की

चिकित्सा शिविर में डॉ. एस. एन. सिन्हा, डॉ. रंजन नारायण, डॉ. शंकर रंजन, डॉ. उत्पल, डॉ. अपूर्वा, डॉ. विनोद कुमार महतो ने सेवा प्रदान की। साथ ही, समूह शाखा द्वारा रोगियों के बीच निःशुल्क दवा वितरण भी किया गया। चिकित्सा शिविर में ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर जांच की भी व्यवस्था की गयी थी। इसके अलावा समूह द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल एवं वस्त्र वितरण भी किया गया।

IMG 20230212 WA0016

व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया गया था

श्री सर्वेश्वरी समूह – शाखा रांची के सदस्यों द्वारा उमेडण्डा एवं आस-पास के क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया गया था, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोग चिकित्सा शिविर में सम्मलित होकर लाभान्वित हो सकें। गरीब, दुखी, रोगी, पीड़ित एवं उपेक्षित जनों की सेवा के लिए समर्पित श्री सर्वेश्वरी समूह विश्व की एक अद्वितीय सामाजिक एवं आध्यात्मिक संस्था है। श्री सर्वेश्वरी समूह की स्थापना जनसेवा, विश्वशान्ति तथा सर्वधर्म समन्वय की दृष्टि से की गयी है।

मानव सेवा ही धर्म

श्री सर्वेश्वरी समूह एक ऐसी धार्मिक संस्था है, जिसका प्रधान धर्म है ‘मानवता की सेवा’। मानवता की सेवा का अर्थ मानव को सेवा देना नहीं है, बल्कि उसमें आत्म ज्ञान, आत्म निर्भरता, आत्म संतोष एवं आत्म सुख पैदा करना है। श्री सर्वेश्वरी समूह का प्रधान कार्यालय पड़ाव, वाराणसी में है।
समूह के उन्नीस सूत्री कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक जनसेवा के कार्यक्रम लगातार चलाये जाते हैं। यह निःशुल्क चिकित्सा एवं दवा वितरण शिविर उन्हीं कार्यक्रमों में से एक है।
ज्ञातव्य है कि श्री सर्वेश्वरी समूह द्वारा कुष्ठ रोग का आयुर्वेदिक पद्धति से पूर्ण रूप से इलाज किया जाता है। पूरे विश्व में सर्वाधिक कुष्ठ रोगियों का आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा पूर्ण रूप से इलाज करने के लिए समूह का नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस एवं लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है।

IMG 20230212 WA0015

कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा योगदान

चिकित्सा शिविर के सफल आयोजन में दसमी देवी – मुखिया उमेडण्डा ग्राम पंचायत, सत्यनारायण पहान – बुढ़मू प्रखण्ड प्रमुख, रामजीत गंझु – सदस्य जिला परिषद बुढ़मू – पश्चिम, मनोज बाजपेयी – सदस्य जिला परिषद बुढ़मू – पूर्वी, सुदामा नायक – समाजसेवी, सुदीप कुमार – प्रधानाध्यापक : राजकीय मध्य विद्यालय (बालक), रत्न प्रकाश सिंह, मोहन जयसवाल आदि का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।
श्री सर्वेश्वरी समूह – शाखा रांची की ओर से शाखा मंत्री – राधेश्याम सिंह के नेतृत्व में शैलेन्द्र नारायण सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, उमा शंकर नन्द, उदय पाण्डेय, गंगाधर नाथ शाहदेव, अभिजीत रौनियार, श्रवण शर्मा, प्रशान्त सिन्हा, आशुतोष कुमार, प्रताप आदित्य नाथ शाहदेव, गिरेन्द्र नाथ शाहदेव, सौरभ राज, समरेन्द्र सिंह, सागर सिंह, राज सहाय, दक्ष कुमार, जय शंकर, राजीव कुमार, बलदेव कुमार, गजेन्द्र कुमार, ऋषभ सिंह, समर प्रताप सिंह, यदुनाथ शाहदेव, रंजीत सिंह आदि शामिल हुए।

Share this: