Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

JHARKHAND : तेलंगाना के CM केसीआर पहुंच रहे झारखंड, हेमंत सोरेन से करेंगे मुलाकात, शहीद कुंदन ओझा की पत्नी को देंगे 10 लाख की…

JHARKHAND : तेलंगाना के CM केसीआर पहुंच रहे झारखंड, हेमंत सोरेन से करेंगे मुलाकात, शहीद कुंदन ओझा की पत्नी को देंगे 10 लाख की…

Share this:

Jharkhand 4 मार्च को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ( KCR) का आगमन हो रहा है। वह राजधानी रांची में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच राष्ट्रीय राजनीति पर चर्चा होने वाली है। इसके अलावा भाजपा के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों का नया मोर्चा बनाने पर विचार हो सकता है। अपने दौरे के दौरान वह बिहार रेजिमेंट के शहीद जवान कुंदन ओझा की पत्नी नम्रता ओझा को दस लाख रुपये का सहयोग प्रदान करेंगे।

देश के गैर भाजपा मुख्यमंत्रियों से लगातार कर रहे मुलाकात

भाजपा के खिलाफ ठोस राष्ट्रीय विकल्प के लिए केसीआर लगातार देश के गैर भाजपा मुख्यमंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं। इसके पहले वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे,पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन जैसे भाजपा विरोधी दलों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात कर चुके हैं। झारखंड के दौरे से पहले गत 20 फरवरी को उन्होंने मुंबई जाकर उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। 3 मार्च को राव ने दिल्ली में मोदी का लगातार विरोध कर रहे सुब्रमण्यम स्वामी और भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैट से मुलाकात की। दिल्ली के बाद उन्होंने झारखंड का रुख किया है।

TRS प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना और झारखंड का कनेक्शन जोड़ने के लिए बिहार रेजिमेंट के शहीद जवान कुंदन ओझा का चयन किया है। गलवान घाटी में चीन के साथ झड़प में बिहार रेजिमेंट के शहीद कर्नल बी संतोष बाबू तेलंगाना के सूर्यापेट के रहनेवाले थे। संतोष बाबू के साथ झारखंड के रहने वाला बिहार रेजिमेंट के जवान कुंदन ओझा अंगरक्षक के तौर पर साथ थे। दोनों की एक साथ शहादत को दोनों राज्यों के बीच भावनात्मक रिश्ते में बदलने की कोशिश है। इस भावनात्मक रिश्ते को लेकर KCR खुद को झारखंड की राजनीति में चर्चा में लाना चाहते हैं।

Share this: