Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 1:30 AM

JHARKHAND फेक वीडियो से आर्मी ऑफिसर को युवक कर रहा था ब्लैकमेल, रांची पुलिस ने दबोचा इस तरह…

JHARKHAND फेक वीडियो से आर्मी ऑफिसर को युवक कर रहा था ब्लैकमेल, रांची पुलिस ने दबोचा इस तरह…

Share this:

Jharkhand की राजधानी रांची में बोकारो के एक युवक विक्की कुमार ने फेक वीडियो के माध्यम से जम्मू कश्मीर में पदस्थापित वरीय सैन्य अधिकारी से सेक्सटॉर्शन के नाम पर ढाई हजार रुपये ठग लिये। इस मामले में सदर थाना पुलिस ने विक्की को 1 मार्च की देर रात की रात कोकर के भाभानगर से गिरफ्तार किया। विक्की ने बताया कि पहले उसने सैन्य अधिकारी को ट्रैप करने के लिए लड़की की न्यूड फोटो व वीडियो भेजी और फिर उनका भी फर्जी वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने लगा।

स्कोका वेबसाइट के जरिये ब्लैकमेल

विक्की यह काम स्कोका वेबसाइट के जरिये कर रहा था। इस काम में उसकी मदद करनेवाले शशि कुमार पर भी पुलिस ने केस दर्ज किया है. वह हजारीबाग जिले के बरकट्टा का रहनेवाला है। गिरफ्तार आरोपी विक्की ने बताया कि वह कई लोगों से ठगी कर चुका है। उसके मोबाइल में सैन्य अधिकारी सहित कई अन्य लोगों की चैटिंग भी मिली। उसने बताया कि वह साइबर अपराधी है।

इस तरह पकड़ा गया विक्की

सदर थाना की पुलिस ने पीड़ित सैन्य अधिकारी द्वारा दिए गए एक मोबाइल नंबर के आधार पर जांच कर मंगलवार की रात केस दर्ज किया।। उक्त मोबाइल नंबर आनंद यादव के नाम पर निर्गत है, जो जयनगर कोडरमा का निवासी है। वर्तमान में मोबाइल का लोकेशन कोकर अयोध्यापुरी बता रहा था। पुलिस को पता चला कि अयोध्यापुरी में लाल बाबू साह के मकान में एक युवक रहता है और उसकी गतिविधियां संदिग्ध हैं। सत्यापन में लाल बाबू का दूसरा मकान भाभा नगर में भी पाया गया, तो वहां भी पुलिस ने छापेमारी की। तब पुलिस को वहां एक फ्लैट में संदिग्ध युवक मिला। पकड़े जाने पर उसने अपना नाम विक्की बताया। उसके पास से उक्त मोबाइल नंबर भी मिला, जिसका गलत प्रयोग सेक्सटॉर्शन में किया गया था।

Share this:

Latest Updates