Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 8:23 PM

Jharkhand: खूंटी में पीएलएफआई के दो उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार समेत कई सामान बरामद

Jharkhand: खूंटी में पीएलएफआई के दो उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार समेत कई सामान बरामद

Share this:

Khunti news, Jharkhand news : जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के सुरूंदा गांव के पास चल रहे पुल निर्माण कार्य के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने और जेसीबी और स्कूटी तथा एक मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने दो वॉकी-टॉकी हैंडसेट और रिवाल्वर के साथ प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएएफआई के सक्रिय उग्रवादियों वीर सिंह पूर्ति और जॉर्ज सांडी पूर्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से लोडेड रिवाल्वर, दो जिंदा कारतूस, पीएलएफआइ का पर्चा, चंदा रसीद, पिट्ठू सहित अन्य सामान बरामद किये हैं।

एक दिन पहले पुलिस को मिली थी सूचना

पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने अपने कार्यालय में शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शुक्रवार को उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के एरिया कमांडर टीरा बोदरा उर्फ राडूंग बोदरा उर्फ लंबू अपने दस्ते के सदस्यों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए सांड़ी गांव के जंगल में बैठक करनेवाला है। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए अपर पुलिस अधीक्षक अभियान रमेश कुमार और खूंटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए साड़ी गांव के जंगल में सर्च अभियान चलाया गया। सर्च अभियान के दौरान वॉकी टॉकी से बातचीत करने की आवाज सुनाई दी। पुलिस को देखते ही वे भागने लगे। पुलिस के जवानों ने दो लोगों को खदेड़ कर पकड़ लिया। पूछने पर उन्होंने अपना नाम वीर सिंह पूर्ति, उम्र 25 वर्ष, ग्राम सांडीगांव, थाना मुरहू और जॉर्ज सांडी पूर्ति उम्र 23 वर्ष, ग्राम कोमान टोला, जातेबेड़ा, थाना बनगांव, पश्चिमी सिंहभूम बताया। तलाशी लेने पर उनके पास से वॉकी-टॉकी के दो हैंड सेट और अन्य सामान बरामद किये गये।

जॉर्ज सांडीपूर्ति पर दर्ज है कई संगीन मामले

बताया गया कि जॉर्ज सांडीपूर्ति के खिलाफ पहले ही उग्रवादी घटनाओं और अन्य संगीन धाराओं के तहत बंदगांव थाने में मामला दर्ज है। गिरफ्तार उग्रवादियों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि सुरूंदा में चल रहे पुल निर्माण कार्य के ठेकेदार को एरिया कमांडर टीरा बोदरा उर्फ लंबू द्वारा फोन कर लेवी की मांग की गयी थी। लेकिन, लेवी नहीं देने पर 25 जलाई को निर्माण कार्य स्थल पर जाकर मजदूरों के साथ उन्होंने मारपीट की थी और जेसीबी, मोटरसाइकिल और स्कूटी को क्षतिग्रस्त कर दिया था। छापेमारी दल में एएसपी अभियान रमेश कुमार, खूंटी के एसडीपीओ अमित कुमार, मुरहू थाना प्रभारी चूड़ामणि टुडू, पुलिस अवर निरीक्षक रितेश कुमार, दिगंबर पांडेय, लक्ष्मण चौधरी, विक्की ठाकुर के अलावा तकनीकी शाखा खूंटी और मुरहू और सायको थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Share this:

Latest Updates