Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jharkhand Unlock : खुल गए सभी स्कूल, 8 बजे की पाबंदी भी समाप्त

Jharkhand Unlock : खुल गए सभी स्कूल, 8 बजे की पाबंदी भी समाप्त

Share this:

झारखंड में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की शुक्रवार को हुई बैठक में झारखंड को अनलॉक कर दिया गया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में की गयी l कोरोना की स्थिति को देखते हुए कहा गया कि संक्रमितों की संख्या काफी कम हो गयी है l बैठक में पर्यटक स्थल, जिम, सिनेमा घरों को फूल कैपेसिटी में खोलने का निर्णय लिया गया l उन सात जिलों में ऑफलाइन कक्षाएं लिये जाने का फैसला लिया गया, जहां एक फरवरी से कक्षा एक से 12वीं तक के क्लास ही शुरू हो सके l इन जिलों में रांची, सरायकेला-खरसांवां, धनबाद, रामगढ़, जमशेदपुर समेत सात जिले शामिल थे l इन जिलों में कक्षा एक से लेकर अब 12वीं तक की कक्षाएं ऑफलाइन शुरू होगी।

7 मार्च से सातों जिलों में स्कूल खोल दिये जायेंगे

सात मार्च से सातों जिलों में स्कूल खोल दिये जायेंगे l मार्च महीने तक इन जिलों के स्कूलों में ऑफलाइन परीक्षा नहीं ली जा सकेगी l परीक्षाएं ऑनलाइन ही होंगी l बैठक में रात्रि आठ बजे दुकानों को बंद करने के पूर्व के फैसले को वापस लिया गया l कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार की तरफ से एक जनवरी से राज्य भर में रात्रि आठ बजे ही दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया था l

रात्रि आठ बजे से सुबह छह बजे तक मिनी लाकडाउन समाप्त

इसके अलावा रात्रि आठ बजे से सुबह छह बजे तक मिनी लाक डाउन लगाने का फैसला लिया गया था l जिम, पार्क खोलने पर भी पाबंदी लगी हुई थी l इन सभी को वापस ले लिया गया है l रेस्टूरेंट और बार तथा सिनेमाघर अब पूरी कैपेसिटी में काम करेंगे l खेलकूद की गतिविधियां अब खोल दी जायेंगी l आंगनबाड़ी केंद्र पूर्व की तरह खुले रहेंगे l बड़ी प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स गतिविधियों के लिए जिलों के उपायुक्त से अनुमति लेनी होगी l राज्य में मेला, जुलूस और जश्न पर लगा प्रतिबंध लगा रहेगा l शादी विवाह में अब दो सौ की जगह पांच सौ लोग हिस्सा ले पायेंगे l बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का और अन्य अधिकारी मौजूद थे l

जानिए क्या-क्या खुला

8 बजे की पाबंदी हटाई गई।
पार्क पर्यटन स्थल खुलेंगे।
सभी स्कूल खुलेंगे।
मेला जुलूस प्रदर्शनी पर रोक जारी रहेगी।
आज की बैठक सीएम की अध्यक्षता में हुई।
स्विमिंग पूल खुलेंगे।
7 मार्च से खुलेंगे कक्षा 1 से हर जिले में स्कूल।
शादी समारोह में 500 लोग हो सकेंगे शामिल।
बार रेस्टोरेंट सिनेमा हॉल में 100 फीसदी संख्या के साथ खुलेंगे।

Share this: