Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Mar 30, 2025 🕒 11:50 AM

JHARKHAND : जमशेदपुर में चंगाई सभा में हंगामा और तोड़फोड़, बजरंग दल ने धर्म परिवर्तन का लगाया…

JHARKHAND : जमशेदपुर में चंगाई सभा में हंगामा और तोड़फोड़, बजरंग दल ने धर्म परिवर्तन का लगाया…

Share this:

Jharkhand में जमशेदपुर के गोलमुरी में 27 फरवरी को आयोजित चंगाई सभा में बजरंग दल और कुछ अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। तोड़फोड़ की और यहां तक कि आगजनी करने की भी सूचना है। चंगाई सभा के माध्यम से धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया गया है। आगजनी के बाद हालत को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस के हस्तक्षेप से नियंत्रण में है। बताया जा रहा है कि जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत नानक नगर रेल पटरी के पास मिशनरीज द्वारा चंगाई सभा का आयोजन किया था।

हर रविवार को होती है चंगाई सभा

जानकारी के अनुसार, हर रविवार मिशनरीज में संत रवि सिंह की ओर से प्रार्थना का आयोजन किया जाता है। इसका नाम महाअभिषेक की प्रार्थना है। रविवार के दिन बड़ी संख्या में लोग प्रार्थना करने पहुंचे थे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मिशनरीज द्वारा इस कार्यक्रम व प्रार्थना सभा के जरिये। भोले-भाले लोगों को पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है।

QRT की टीम को बुलाना पड़ा

बताया जा रहा है कि सभा में अचानक विवाद बढ़ते हुए देखकर मिशनरीज के लोगों ने सूचना गोलमुरी पुलिस को दी। सूचना पाकर गोलमुरी थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस भी लोगों को शांत नही करवा पाई। उग्र लोग पुलिस के सामने नारेबाजी व तोड़फोड़ करते रहे। इसके बाद हालात को संभालने के लिए QRT टीम को मौके पर बुलाया गया। प्रभारी DSP सिटी अनिमेष गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों से शांत रहने की अपील की, लेकिन उपद्रव लगातार बढ़ता गया। कड़ी मशक्कत के बाद लोग शांत हुए।

पुलिस ने कहा, धर्म परिवर्तन का एक भी मामला सामने नहीं आया है

गोलमुरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने कहा कि चंगाई सभा का आयोजन लंबे समय से हो रहा है। बजरंग दल सहित कुछ संगठनों के लोगों का आरोप है कि यहां धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, लेकिन अब तक धर्म-परिवर्तन कराए जाने का एक भी मामला सामने नहीं आया है। रविवार को कुछ लोगों ने इसी को लेकर कार्यक्रम के दौरान हंगामा किया।

Share this:

Latest Updates