उपभोक्ता अधिकारों और उपभोक्ता संरक्षण अधिनियमों की विस्तृत जानकारी होगी उपलब्ध : प्रो.(डॉ.) रमन कुमार झा
Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update, Ranchi latest news, Jharkhand latest news : इक्फाई विश्वविद्यालय, झारखंड के कुलपति प्रो. (डॉ.) रमन कुमार झा ने ‘भारत में उपभोक्ता संरक्षण कानून-उभरती चुनौतियां’ विषयक सम्पादित पुस्तक का लोकार्पण किया। सम्पादित पुस्तक विभिन्न अध्यायों का संकलन है, जिसका उद्देश्य उपभोक्ता अधिकारों और उपभोक्ता संरक्षण का पता लगाना है, जो वास्तव में कानून और व्यवहार में उत्पन्न हुए हैं। यह भारत में उपभोक्ता संरक्षण और उपभोक्तावाद के क्षेत्र में एक निरंतर योगदान है, क्योंकि हाल ही में 25 अगस्त 2023 को इक्फ़ाई विश्वविद्यालय झारखंड के विधि संकाय ने भारत में उपभोक्ता संरक्षण और उपभोक्तावाद : कानून और अभ्यास के बदलते स्वरूप पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया था। पुस्तकें उभरतीं चुनौतियों, महत्त्वपूर्ण सुधारों, उपभोक्ता निवारण तंत्र को मजबूत करने, ई-कॉमर्स के विनियमन और उपभोक्ता उत्पादों के गुणवत्ता मानकों को लागू करने के बारे में विभिन्न विषयों पर शिक्षाविदों, पेशेवरों और छात्रों को जोड़ने में गंभीर शैक्षणिक योगदान देती हैं।
समारोह में इनकी रही मौजूदगी
पुस्तक का सम्पादन इक्फ़ाई विश्वविद्यालय, झारखंड के विधि संकाय के एचओडी और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आलोक कुमार द्वारा किया गया है। कानून के सभी संकाय सदस्यों ने इस सम्पादित पुस्तक में प्रासंगिक अध्यायों में योगदान दिया। समारोह में प्रो.अरविंद कुमार,डीन (अकादमिक) और प्रोफेसर (डॉ.) जे.बी. पटनायक, रजिस्ट्रार भी उपस्थित थे, जिन्होंने उपभोक्ता संरक्षण और उपभोक्तावाद के क्षेत्र में इस महत्वपूर्ण शैक्षणिक योगदान के लिए विधि संकाय के प्रयासों की सराहना की।