Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Mar 30, 2025 🕒 9:28 PM

तैयार रहें झारखंड के बेरोजगार, JSSC ने परीक्षाओं का जारी किया कैलेंडर 

तैयार रहें झारखंड के बेरोजगार, JSSC ने परीक्षाओं का जारी किया कैलेंडर 

Share this:

Jharkhand Update News,Ranchi, JSSC Released Calendar Of Coming Exams : झारखंड में सरकारी नौकरी संबंधी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी। झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (JSSC) ने आने वाले समय में होने वाली सारी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन शुरू होने से लेकर परीक्षा के डेट और रिजल्ट की भी संभावित तारीख का जिक्र किया गया है। 

अब जानिए महत्वपूर्ण बातें

1.झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा जून के अंतिम सप्ताह में हो सकती है।

2. स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा जुलाई के दूसरे सप्ताह में हो सकती है। दोनों के आवेदन का नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दिया गया है। दोनों परीक्षाएं सीबीटी मोड में होगी। 

3.डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा अगस्त 2023 के पहले सप्ताह और सामान्य स्नातक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा यानी सीजीएल सितंबर के पहले सप्ताह में होगी। दोनों ही परीक्षा का आवेदन अगले माह प्रकाशित हो सकती है।

4.उत्पाद सिपाही की लिखित परीक्षा नवंबर के प्रथम सप्ताह व शारीरिक जांच परीक्षा जुलाई में होगी। यह ओएमआर बेस्ड परीक्षा होगी। 

5.नगर पालिका सेवा संवर्ग की परीक्षा सिंतबर के अंतिम सप्ताह में होगी। 

6.महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा मई के दूसरे सप्ताह में हो सकती है।

Share this:

Latest Updates