Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Apr 6, 2025 🕒 4:17 PM

झामुमो ने पूर्व विधायक जेपी वर्मा को पार्टी से किया निलम्बित

झामुमो ने पूर्व विधायक जेपी वर्मा को पार्टी से किया निलम्बित

Share this:

Giridih news : झारखंड मुक्ति मोर्चा से बगावत कर कोडरमा लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा को झामुमो केन्द्रीय कमेटी ने सभी पदों से मुक्त करते हुए पार्टी से निलम्बित कर दिया है। झामुमो के केन्द्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन के निर्देश का हवाला देते हुए कहा कि पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा ने पार्टी लीक से हटकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। झामुमो इसे सहन नहीं करनेवाली है। कोडरमा से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी भाकपा माले के विधायक बिनोद सिंह को झामुमो का पूरा समर्थन है। इसलिए शिबू सोरेन के निर्देश पर ही पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा को पार्टी के हर पद से तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि कोडरमा लोस सीट से टिकट मिलने के आश्वासन पर दो साल पहले प्रो. वर्मा ने भाजपा से इस्तीफा देकर जेएमएम की सदस्यता ग्रहण की थी। लेकिन, महागठबंधन में कोडरमा सीट चले जाने के कारण जेएमएम नेता चाह कर भी कुछ नहीं कर सके। लिहाजा गुस्साये प्रो. वर्मा ने पार्टी से बगावत कर दी और निर्दलीय प्रत्याशी बन कर चुनाव मैदान में डटे हैं।

Share this:

Latest Updates