Jharkhand Update News, Bokaro, Big Opportunity To Get Job, Camp On 15 & 16 June : बेरोजगार युवकों और युवतियों को रोजगार का मिलेगा बड़ा अवसर। 15 और 16 जून को नियोजनालय कार्यालय बोकारो थर्मल पावर और तेनुघाट में निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा शिविर लगाकर 1000 बेरोजगारों का चयन किया जाएगा। आज से यह कैंप शुरू हो गया है। यह जानकारी नियोजन पदाधिकारी तेनुघाट संतोष कुमार ने दी है। बताया कि इस भर्ती शिविर में टाटा मोटर कंपनी भाग लेगी। एनएपीएस ट्रेनी के लिए बेरोजगारों का चयन होगा।
इंटर साइंस और आईटीआई पास होना जरूरी
नियोजित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के साथ जॉब भी दिया जाएगा। नियोजन का लोकेशन जमशेदपुर है। सभी नियोजित अभ्यर्थियों को सप्ताह में 5 दिन 8 घंटा ड्यूटी तथा सप्ताह में एक दिन का क्लास अनिवार्य है। अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट साइंस व आईटीआई पास होना जरूरी है। कैंप में अपनी शैक्षणिक योग्यता का सर्टिफिकेट लेकर बेरोजगारों को जाना है।