Jharkhand Update News,Ranchi, JSSC Announced Dates Of 3 Important Exams : झारखंड में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर ले युवकों के लिए महत्वपूर्ण खबर। फॉर्म भर कर परीक्षा का इंतजार कर रहे अथवा अभी फॉर्म भर रहे बेरोजगार जल्द परीक्षा देने के लिए तैयार रहें। झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 3 प्रतियोगी परीक्षाओं की संभावित तारीख घोषित कर दी है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अगस्त से सितंबर महीने में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा होगी। स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा और नगरपालिका सेवा संवर्ग की परीक्षा अक्टूबर माह में होगी।
इन परीक्षाओं की तिथि
स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा : 18 अगस्त से 10 सितंबर 2023
झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा : 14 अक्टूबर और 15 अक्टूबर 2023
झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा : 29 अक्टूबर 2023
जितनी सीटों पर होनी है बहाली
1. 2137 पीजीटी शिक्षकों की होगी बहाली।
इसमें बैकलॉग नियुक्ति के लिए 265 सीटें भी शामिल हैं. सीधी नियुक्ति से 11 विषयों में बहाली की जाएगी।
2. झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग में 921 पदों पर नियुक्ति होगी। 19 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकेंगे। 21 जुलाई तक इसका परीक्षा शुल्क जमा कर सकेंगे, जबकि 23 जुलाई तक फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर सकेंगे। इस परीक्षा के जरिए 12 गार्डेन अधीक्षक, 10 वेटनरी ऑफिसर, 24 सेनेटरी व फूड इंस्पेक्टर, 645 सेनेटरी सुपरवाइजर, 184 राजस्व निरीक्षक और 46 विधि सहायक की नियुक्ति होगी।
3. सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत 2025 पदों पर नियुक्ति होगी। इसके तहत नियमित पदों पर 2017 और बैकलॉग के आठ पदों पर बहाली होगी। आवेदन 19 जुलाई तक भरे जाएंगे। 21 जुलाई तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा, फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तारीख 23 जुलाई तय की गई है। 25 से 27 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी अपना नाम, जन्मतिथि, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर छोड़कर किसी भी अशुद्ध जानकारी को संशोधित कर सकेंगे। इस परीक्षा से सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 863, कनीय सचिवालय सहायक के 335, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी के 182, प्लानिंग असिस्टेंट के 05, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के 195, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 252 और अंचल निरीक्षक के 185 पदों पर बहाली होगी। बैकलॉग से कनीय सचिवालय सहायक के 08 पदों पर नियुक्ति होगी।