Jharkhand Update News, Ranchi, Junior Civil Judge Recruitment 2023 : झारखंड के लोग ग्रैजुएट्स के लिए बड़ी खुशखबरी। झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यानी झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने राज्य में 138 जूनियर सिविल जजों की नियुक्ति का विज्ञापन 14 अगस्त निकाला है। 21 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। 21 सितंबर शाम पांच बजे तक अप्लाई किया जा सकता है। 27 सितंबर तक इसके लिए परीक्षा शुल्क जमा होगा।
श्रेणीवार पदों की संख्या
138 पदों में 60 पद सामान्य वर्ग के लिए, 28 अनुसूचित जनजाति के लिए, 12 अनुसूचित जाति के लिए, 10 पिछड़ा वर्ग, 15 अत्यंत पिछड़ा वर्ग और 13 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए हैं।
क्वालिफिकेशन और एज लिमिट
अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से विधि में स्नातक पास होना जरूरी होगा।
अभ्यर्थी की उम्र न्यूनतम 22 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए। एससी-एसटी वर्ग और महिला अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में तीन वर्ष की छूट है। इसी प्रकार दिव्यांग अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट दी गई है।
3 फेज में कंप्लीट होगी परीक्षा
सामान्य वर्ग, पिछड़ा, अत्यंत पिछड़ा और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 600 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित है। अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के लिए 150 रुपये परीक्षा शुल्क निश्चित है। दिव्यांग कैटेगरी को परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।