Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Apr 5, 2025 🕒 4:04 PM

Jobs : झारखंड के उद्योग विभाग में 455 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया दोबारा शुरू, इस तारीख से शुरू करें अप्लाई करना 

Jobs : झारखंड के उद्योग विभाग में 455 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया दोबारा शुरू, इस तारीख से शुरू करें अप्लाई करना 

Share this:

Jharkhand Update News, Selection Process Restarted By JSSC In Industry Department : झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (JSSC) ने मैट्रिक स्तर की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी है। झारखंड हाईकोर्ट की ओर से नियोजन नीति रद्द कर दी गई थी। उसके बाद नियोजन नीति में संशोधन के बाद प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके तहत उद्योग विभाग में 455 पदों पर बहाली निकाली गई है। इनमें कीटपालक व समकक्ष के 268 और कुशल शिल्पी एवं समकक्ष के 187 पद शामिल हैं।

4 जुलाई से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

इस परीक्षा के लिए चार जुलाई से तीन अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन भरना है। पांच अगस्त तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा। झारखंड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022 में शामिल आवेदक जो इस विज्ञापन की शर्तों जैसे शैक्षणिक योग्यता,आयु सीमा आदि को पूरा करते हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करना होगा।

उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता

कीटपालक के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक है। इसके अलावा झारखंड रेशम तकनीकी विकास संस्थान से एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स या दो वर्षीय इंटर व्यावसायिक कोर्स उत्तीर्ण होना चाहिए। कुशल शिल्पी के लिए न्यूनतम मैट्रिक के साथ हस्तशिल्प में एक वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स उत्तीर्ण होना एवं हस्तशिल्प क्षेत्र में मान्यता प्राप्त संस्थान से दो वर्ष का कार्य अनुभव जरूरी है।

Share this:

Latest Updates