Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 1, 2025 🕒 11:19 PM

मनी लांड्रिंग केस में ED जांच के दायरे में आया लेक व्यू अस्पताल, कई पदाधिकारियों से…

मनी लांड्रिंग केस में ED जांच के दायरे में आया लेक व्यू अस्पताल, कई पदाधिकारियों से…

Share this:

Jharkhand news : एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED)ने जमीन घोटाला मामले में मनी लांड्रिंग की जांच का दायरा बढ़ाते हुए इसे बरियातू के जोड़ा तालाब स्थित लेक व्यू अस्पताल तक पहुंचा दिया है। अब यह खबर मिली है कि ईडी की टीम अस्पताल प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारियों से पूछताछ करेगी। सोमवार को इस मामले में टीम ने अस्पताल संचालक बबलू खान से पूछताछ की थी। आतंकी संगठन अलकायदा इंडिया सब कांटिनेंट मामले में गिरफ्तार रेडियोलोजिस्ट डा. इश्तियाक अहमद भी इस अस्पताल से जुड़ा था। डा. इश्तियाक के विरुद्ध दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल छानबीन कर रही है। जमीन घोटाले से जुड़े लिंक मामले में अब ईडी भी उससे पूछताछ कर सकती है।

अस्पताल से 2017 में जुड़ा था इश्तियाक

ईडी यह जानने के प्रयास में है कि जमीन घोटाले के पैसे कहां-कहां जा रहे थे। अस्पताल में रुपयों के लेन-देन के संबंध में ईडी यह जानकारी जुटा रही है कि जमीन घोटाले का आतंकी कनेक्शन भी है या नहीं। 

बबलू खान की स्वीकारोक्ति 

बहरहाल, बबलू खान ने ईडी की पूछताछ में यह स्वीकारा है कि डा. इश्तियाक अहमद उक्त अस्पताल से वर्ष 2017 से जुड़ा था। उससे मरीज को लेकर ही बात होती थी। प्रत्येक मरीज को देखने के एवज में डा. इश्तियाक 600 रुपये लेता था। अस्पताल निर्माण के बारे में बबलू खान ने ईडी को बताया है कि जमीन खरीदने से लेकर अस्पताल निर्माण, मेडिकल उपकरण आदि के लिए बैंक से लोन लिया व कुछ अचल संपत्ति भी बेची।

Share this:

Latest Updates