Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

Land Scam : आज छवि रंजन और विष्णु अग्रवाल को आमने-सामने कर पूछताछ करेगी ED, 12 मई तक …

Land Scam : आज छवि रंजन और विष्णु अग्रवाल को आमने-सामने कर पूछताछ करेगी ED, 12 मई तक …

Share this:

Jharkhand Update News, Ranchi, Land Scam, ED : आर्मी लैंड और अन्य जमीन संबंधी घोटालों को लेकर निलंबित आईएएस और रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन से एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम 12 मई तक पूछताछ करेगी। सोमवार को ईडी ने पूछताछ के लिए विष्णु अग्रवाल को भी बुलाया है। बताया जा रहा है कि अब तक की पूछताछ में छवि रंजन को ही ईडी बरियातू रोड स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री के फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड मानती है।

छवि रंजन के गोवा टूर का मामला

मीडिया में चर्चा है कि ईडी सोमवार को विष्णु अग्रवाल और छवि रंजन को आमने-सामने कर पूछताछ करेगी। खबरों से पता चल रहा है कि छवि रंजन के गोवा टूर का खर्च विष्णु अग्रवाल ने ही उठाया था। ईडी उनसे यह सवाल कर सकती है कि आखिर क्या जरूरत पड़ गई कि उन्हें छवि रंजन के गोवा टूर के सारे खर्च वहन करने पड़े। ऐसे में विष्णु अग्रवाल की परेशानी बढ़ सकती है। 8 मई यानी आज ही लखन सिंह, राजेश राय और भरत प्रसाद से भी पूछताछ होगी। बता दें कि ईडी ने 13 अप्रैल को जमीन घोटाला मामले में छवि रंजन सहित 18 लोगों के 22 ठिकानों पर रेड मारी थी। इनमें लखन सिंह, राजेश राय और भरत प्रसाद भी शामिल थे। अब सभी को आमने-सामने बैठाकर ईडी पूछताछ करेगी।

Share this:

Latest Updates