Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 3:55 AM

language dispute in jharkhand: लालू बोले- भोजपुरी पर सवाल उठाना गलत, इस पर है वह सरकार से बात करेंगे

language dispute in jharkhand: लालू बोले- भोजपुरी पर सवाल उठाना गलत, इस पर है वह सरकार से बात करेंगे

Share this:

झारखंड में भोजपुरी, मगही और अंगिका को लेकर चल रहे विवाद के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहां है कि यह विवाद गलत है। भाषा पर कोई विवाद नहीं उठाना चाहिए। वह इस बारे में झारखंड सरकार और उसके मंत्रियों से इस मामले पर बात करेंगे।
मालूम हो कि लालू यादव रविवार को पटना से रांची पहुंचे थे। वह पटना से विमान से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से सीधे मोरहाबादी स्थित स्टेट गेस्ट हाउस गये। दिन में उन्होंने प्रेस से कोई बातचीत नहीं की। रात में उन्होंने भोजपुरी- मगही भाषा विभाग पर संवाददाताओं से पूछने पर सिर्फ यही कहा कि भाषा विभाग गलत है। वह इस बारे में सम्मानित लोगों से बात करेंगे। फिर से पूर्व एयरपोर्ट पर झारखंड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोगता सहित अन्‍य पार्टी नेताओं वह कार्यकर्ताओं ने उनका स्‍वागत किया। पहले वह 14 फरवरी को रांची आने वाले थे। इस बीच उनका शेड्यूल बदल गया।

15 फ़रवरी को आना है चारा घोटाला में फैसला

मालूम हो कि चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में 15 फरवरी को सीबीआई कोर्ट का फैसला आने वाला है। इसी सिलसिले में लालू यादव रांची पहुंचे हैं। सीबीआई की विशेष अदालत में लालू यादव से जुड़े चारा घोटाला मामले में बहस पूरी हो गयी है। संयुक्त बिहार के वक्त पांच जिलों में हुए चारा घोटाले में डोरंडा कोषागार सबसे महत्वपूर्ण है। कारण यहीं से सबसे अधिक 139 करोड़ की अवैध निकासी हुई थी, जो चारा घोटाला का सबसे बड़ा मामला है।
फैसले के वक्त 15 फरवरी को लालू यादव को कोर्ट में रहने का आदेश दिया गया है। ऐसे में 15 फरवरी को लालू प्रसाद यादव कोर्ट में रहेंगे। चारा घोटाला मामले के अन्य चार मामलों में कोर्ट पहले ही लालू प्रसाद यादव को सजा दे चुका है।

Share this:

Latest Updates