Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Apr 6, 2025 🕒 5:00 PM

धनबाद में लीगल सर्विस यूनिट फॉर चिल्ड्रेन का गठन

धनबाद में लीगल सर्विस यूनिट फॉर चिल्ड्रेन का गठन

Share this:

Dhanbad News : बच्चों को विशेष तौर पर कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के सर्वोच्च न्यायालय(नालसा) के निर्देश के आलोक में धनबाद में बच्चों के लिए फ्री लीगल सर्विस यूनिट का गठन किया गया है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में गठित उक्त कमेटी का अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार धनबाद के सचिव सह अवर न्यायाधीश राकेश रोशन  को बनाया गया।कमेटी में सेवानिवृत्त न्यायिक पदाधिकारी के रूप में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष पियूष कुमार

एलएडीसीएस डिप्टी चीफ के अलावा,पैनल अधिवक्ताओं के अलावा पारा लीगल वॉलंटियर को भी शामिल किया गया।  इस कमेटी द्वारा देखभाल व संरक्षण योग्य बालकों और विधि का उल्लंघन करने वाले बालकों के संरक्षण और पुनर्वास से संबंधित मामलों में सहायक के तौर पर कार्य किया जाएगा।उक्त बातें बुधवार को डालसा द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह चेयरमैन डालसा वीरेंद्र कुमार तिवारी ने कही, उन्होंने कहा कि

 नालसा के निर्देश पर बच्चों को चाईल्ड फ्रेंडली लीगल एड दिया  जाएगा यह यूनिट  नालसा द्वारा प्रायोजित वत्सल्य तथा सहयोग योजना के तहत मिलने वाली हर सरकारी  योजनाओं,सुविधाओं को भी  बच्चों को दिलवाने में सहयोग करेगा । बच्चे देश के सुनहरे भविष्य है जिन्हें सवारना और साजना हम सब का कर्तव्य है।कार्यशाला के प्रथम चरण में अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा राकेश रोशन ने यूनिट के सदस्यों को इस यूनिट के द्वारा किए जाने वाले कार्यों के विषय मे बताया। वहीं जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की सदस्य पूनम सिंह ने बच्चों  के लिए चलाए जा रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं को बताया। न्यायाधीश श्री रोशन ने बताया कि चिल्ड्रेन यूनिट में सेवानिवृत्त न्यायिक पदाधिकारी पियूष कुमार (चेयरमैन पीएलए) एलएडीसीएस डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट ,पैनल अधिवक्ता अभिजीत कुमार साधु ,विश्वजीत कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार निषाद, करूणा सिन्हा, हसन इमाम ,हरि विश्वकर्मा, निरज कुमार सिंह, संदीप कुमार,  पीएलवी चंदन कुमार, अजीत कुमार दास ,नवीन कुमार, राजेश कुमार सिंह, पंकज वर्मा, निमाई प्रमाणिक,योगेश्वर नाथ, विनय कुमार सिन्हा ,अनामिका सिंह, सीता कुमारी शामिल हैं।

Share this:

Latest Updates