Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

शिक्षकों के एमएसीपी, प्रोन्नति और अंतर जिला स्थानांतरण पर तय सीमा में होगा फैसला, ड्राफ्ट तैयार

शिक्षकों के एमएसीपी, प्रोन्नति और अंतर जिला स्थानांतरण पर तय सीमा में होगा फैसला, ड्राफ्ट तैयार

Share this:

Ranchi news : शिक्षकों के एमएसीपी, प्रोन्नति और अंतर जिला स्थानांतरण पर शिक्षा विभाग तय सीमा में जल्द फैसला करेगा। यह बात झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ के साथ शुक्रवार को हुई बैठक में शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम और स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रभारी सचिव उमाशंकर सिंह ने कही। बैठक में मंत्री ने शिक्षकों से कहा कि वे शिक्षकों की समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं। इसके लिए विभाग ने ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया है। शुक्रवार को शिक्षा मंत्री के बुलावे पर झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष आनंद किशोर साहू के नेतृत्व में मिला था। इसमें शिक्षकों की समस्या पर बिंदुवार चर्चा की गई। 

बैठक में शिक्षकों की इन मांगों पर प्रमुखता से चर्चा हुई 

बैठक के दौरान अंतर जिला स्थानांतरण के मुद्दे पर संघ की ओर से स्पष्ट रूप से कहा गया कि एक अवसर जो छूटे हुए शिक्षक हैं, उनको भी गृह जिला में आने का मौका दिया जाए। जिला के अंदर ज़ोन आधारित स्थानांतरण किया जाय। पारस्परिक स्थानांतरण के लिए बहुत शीघ्र ऑनलाइन पोर्टल का ऑप्शन दे दिया जाए। इसके लिए विभागीय आदेश भी निर्गत कर दिए गए हैं। इस पर विभागीय सचिव और मंत्री महोदय का स्पष्ट कहना था कि अभी अंतर जिला स्थानांतरण के अगले चरण की तैयारी है। बहुत जल्द पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांसफर हेतु पुनः पत्र प्रेषित कर सभी को एक मौका दिया जाएगा। इसके लिए थोड़ा इंतजार करें सभी समस्याओं का समाधान तय समय में किया जाएगा जो स्थानांतरण नियमावली में वर्णित है।

IMG 20240824 WA0010

बहुत जल्द ठोस निर्णय लिया जाएगा 

बैठक के दौरान प्रोन्नति के मुद्दे पर मंत्री और प्रभारी शिक्षा सचिव ने कहा कि पिछले बैठक के अनुसार आप सभी का जो सुझाव विभागीय बैठक कर आप सभी से आमंत्रित किया गया था, उस पर अमल करते हुए ठोस निर्णय बहुत जल्द लिए जाएगा। इसमें आप सभी का सहमति आवश्यक है, जिससे कि रिक्त पदों को भरते हुए गुणवत्तायुक्त  शिक्षा सुनिश्चित हो।

14000 प्रधानाध्यापकों की होगी बहाली

संघ के सुझाव पर विभाग की ओर से शिक्षकों को आश्वस्त किया गया कि लगभग 14000 उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पदों की स्वीकृति की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू की जाएगी। अधिकांश शिक्षकों को प्रोन्नति देकर उक्त पदों को भरा जा सके।

MACP का लाभ देने के लिए प्रक्रिया तेज 

सरकारी कर्मचारियों की भांति सरकारी शिक्षकों को भी MACP का लाभ दिए जाने संबंधी प्रक्रिया तीव्र गति से चल रही है।  बहुत जल्द उस पर आकलन कर इसका प्रस्ताव बनाकर फ़ाइल सरकार के पास भेजी जाएगी।

IMG 20240824 WA0011

सीमित प्रतियोगिता परीक्षा पर विभाग करेगा विचार 

सीमित प्रतियोगिता परीक्षा के बारे में बताया गया कि इस पर पुनर्विचार किया जाएगा।‌ निश्चित रूप से शिक्षकों को अवसर मिलना चाहिए। झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ की ओर से बैठक में संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष ज्ञान चंद्र साहू, प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष मोहम्मद कयामुद्दीन, रांची जिला कोषाध्यक्ष जिउरा उरांव, संदीप कुमार और सुरजीत कुमार शामिल थे।

झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ शिक्षकों की समस्याओं का एक- एक कर समाधान करवाएगा

झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव बलजीत कुमार सिंह ने कहा है कि प्रोन्नति कमेटी के अध्यक्ष एवं आप्त सचिव नन्द किशोर लाल से भी बात हुई है। उन्हें प्रोन्नति नियमावली के लिए कई सुझाव दिया गया है। उन्होंने कहा है कि झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ शिक्षकों की समस्याओं का एक-एक कर समाधान करवाएगा।

Share this: