Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 10:25 AM

फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम : डीसी ने ली एल्बेंडाजोल की खुराक

फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम : डीसी ने ली एल्बेंडाजोल की खुराक

Share this:

Dhanbad news: फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 10 फरवरी से शुरू हुए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के तहत उपायुक्त वरुण रंजन ने अपने कार्यालय कक्ष में डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की खुराक ली। इस दौरान उपायुक्त ने जिले वासियों से फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता हेतु अपील करते हुए कहा कि 25 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान में डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की खुराक अवश्य लें एवं फाइलेरिया रोग को जड़ से मिटाने में प्रशासन की मदद करें।बात दें कि 10 फरवरी से 25 फरवरी तक मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के दौरान 10 फरवरी को बूथ पर स्वयंसेवक द्वारा लोगों को अपने सामने दवा खिलाई गई। वहीं छूटे हुए लोगों को 11 से 25 फरवरी तक घर-घर जाकर दवा प्रशासक द्वारा अपने सामने डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की खुराक खलाई जा रही है।

घर-घर जाकर खिलाई जा रही दवा

इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने बताया कि दवा प्रशासक द्वारा घर घर जाकर लोगों को अपने सामने दवा खिलाई जा रही। वहीं सभी सीएचसी, पीएचसी, सदर अस्पताल, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, रेलवे अस्पताल, सेंट्रल हॉस्पिटल, सहित बीसीसीएल के सभी अस्पतालों में सुबह 10:00 बजे से संध्या 4:00 तक दवा खिलाई जा रही है।फाइलेरिया दिव्यांगता पैदा करने वाली बीमारी है। यह जानलेवा नहीं है लेकिन इसकी वजह से शरीर में विकृति पैदा होती है। इसलिए इस रोग के बचाव के लिए एमडीएम कार्यक्रम के दौरान सभी व्यक्तियों को दवा का सेवन करना आवश्यक है।

Share this:

Latest Updates