Bihar Update News, Sitamarhi, Mid Day Meal, 50 Students Fell Ill : इस तरह की लापरवाही सिस्टम पर सवार उठाती है। बिहार के सीतामढ़ी में मिड डे मील खाने के बाद 50 बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। बच्चों ने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की। इसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह मामला सीतामढ़ी जिले के डुमरा ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय का है। बताया जा रहा है कि खाने में छपकली गिर गई थी। बीमार बच्चों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टर का कहना है कि फिलहाल सभी बच्चों की हालत स्थिर है।
सभी बच्चे ठीक-ठाक
सदर अस्पताल की डॉ. सुधा झा ने बताया, “मिड डे मील में गिरगिट मिलने की शिकायत लेकर आए थे। फिलहाल सभी बच्चे स्वस्थ हैं और कोई लक्षण नहीं है। हमने बच्चों को देख-रेख में रखा है। हमारी टीम तैयार है और सभी सामान्य हैं।”