Patahi, motihari news: थाना क्षेत्र के बड़का बलुआ गांव के वार्ड संख्या तीन निवासी विकास माझी के छह वर्षीय पुत्र सुशांत कुमार मंझी की मौत नदी में डूबने से हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बालक गांव के ही अन्य बच्चों के साथ कछुआ मोतिया नदी में स्नान करने गया था। इस दौरान सभी बच्चे स्नान कर अपने-अपने घर वापस लौट गए। लेकिन, सुशांत को काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर पिता को आशंका होने लगी और वह अपने पुत्र को ढूंढते हुए उक्त नदी के समीप पहुंचे। जहां पानी में बालक को डूबता देख चिल्लाने लगे। शोरगुल सुन आसपास मौजूद लोग दौड़ कर नदी के समीप पहुंचे और बालक को बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी।
काफी मशक्कत के बाद निकला शव
काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बालक को पानी से बाहर निकाला और इलाज के लिए पताही सीएचसी लाया। जहां मौजूद चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक बालक दो बहन में अपने पिता का इकलौता संतान था। इस संबंध में थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि एक बालक का मौत नदी में डूबने से हो गई है।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बालक का शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर अंचलाधिकारी नाजनी अकरम ने बताया कि मोतिया नदी में स्नान करने के दौरान एक बालक की मौत हो जाने की सूचना प्राप्त हुआ है। कागजी प्रक्रिया के लिए कर्मचारियों को भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।