Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 5:09 AM

Motihari : ऑल इंडिया मेडिकल एफएमजीई परीक्षा पास कर चिकित्सक बनीं निशु 

Motihari : ऑल इंडिया मेडिकल एफएमजीई परीक्षा पास कर चिकित्सक बनीं निशु 

Share this:

Sugauli news, motihari : प्रखंड की एक बेटी ने होनहार बिरबान के होत चिकने पात कहावत को चरितार्थ कर दिया है। सुगांव पंचायत के सुगांवडीह निवासी प्रो. रविन्द्र प्रसाद की पुत्री निशु ने ऑल इंडिया मेडिकल एफएमजीई परीक्षा पहली बार में ही उतीर्ण होकर चिकित्सक बनी है। इससे पहले परिणाम आते ही छात्रा के परिवार, गांव व पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। प्रतिभा के धनी इस छात्रा के पिता रविन्द्र प्रसाद कॉलेज में प्रोफेसर पद पर कार्यरत है और माता गृहणी है। वहीं एक छोटी बहन व भाई है। बहन भी एमबीबीएस विदेश में कर रही है और भाई इंजीनियरिंग कर रहा है। परीक्षा परिणाम आने के बाद इस होनहार छात्रा के घर बधाइयों का तांता लग गया। निशु ने बताया कि वह चिकित्सक बनकर देश की सेवा करना चाहती है।

माता-पिता को दिया अपनी सफलता का श्रेय 

सफलता का पूरा श्रेय माता पिता व बड़े पापा रामप्रीत प्रसाद को दी है। उसकी उपलब्धि पर प्रखंड उपप्रमुख प्रतिनिधि शंभु साह ने कहा कि 15 अगस्त के अवसर पर छात्रा व उसके माता पिता को सम्मानित किया जाएगा। छात्रा की सफलता पर विधायक ई. शशि भूषण सिंह, पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहनी, विजय गुप्ता, मुखिया प्रभाकर मिश्र, प्रमुख प्रतिनिधि मनोज सहनी, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनेलाल सहनी, पार्षद श्याम शर्मा, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष प्रदीप सराफ, नप उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि विकास शर्मा, मुखिया अवधेश कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष महेश मिश्र, सरपंच राजेन्द्र प्रसाद, मंगनी मिश्र, तप्पू झा, दुर्गा प्रसाद, राजन श्रीवास्तव सहित कई लोगों ने बधाई दी है।

Share this:

Latest Updates