Dhanbad News: कल नगर आयुक्त की अध्यक्षता में आसन्न गर्मी को देखते हुए बैठक आहूत की गई। जिसमें अपर नगर आयुक्त ,सहायक नगर आयुक्त ,कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता प्रमंडल एक एवं दो एवं यांत्रिक, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल निरसा, धनबाद, झरिया ,गोविंदपुर एवं जुडको, एलएनटी ,श्रीराम इपीसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उक्त के आलोक में जालान नगर पानी टंकी के मिशिग पाइप लाइन नहीं किए जाने के लिए एलएनटी पर एफआईआर करने हेतु पीएचडी को निर्देश दिया गया। साथ ही श्रीराम ईपीसी पर कार्य में प्रगति नहीं रहने पर एफआईआर करने हेतु जुडको लिमिटेड को निर्देश दिया गया है। उनके कार्य प्रगति पर न होने के कारण पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को भूली पानी टंकी एवं राजातालाब पानी टंकी के मिसिंग पाइप लाइन को सुचारू रूप से संचालन करने हेतु निर्देशित किया गया विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि निगम क्षेत्र में किए जा रहे हैं कार्यों को करने के उपरांत नगर निगम से से एनओसी प्राप्त करने के पश्चात ही भुगतान किया जाए।
पेयजल कार्य में लापरवाही को लेकर नगर आयुक्त ने पीएचईडी को LNT पर FIR का दिया निर्देश

Share this:
Share this:

