Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Breaking news :झारखंड में ओबीसी रिजर्वेशन के साथ होंगे नगर निकाय चुनाव, ट्रिपल टेस्ट…

Breaking news :झारखंड में ओबीसी रिजर्वेशन के साथ होंगे नगर निकाय चुनाव, ट्रिपल टेस्ट…

Share this:

Jharkhand Update News, Urban Local Bodies Election, Triple Test Start : झारखंड में ओबीसी रिजर्वेशन के साथ नगर निकाय के चुनाव होंगे। इसके लिए ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। नगर विकास विभाग ने ट्रिपल टेस्ट के लिए आयोग गठन का प्रस्ताव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजा है। 

गठित होगा आयोग

अब जल्दी ही हाईकोर्ट के रिटायर्ड या वर्तमान जस्टिस की अध्यक्षता में आयोग का गठन होने की उम्मीद है। इसके बाद आयोग की अनुशंसा पर ओबीसी आरक्षण का प्रावधान कर सरकार नगर निकाय चुनाव कराने की दिशा में आगे बढ़ेगी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सरकार की दो से तीन महीने के भीतर ट्रिपल टेस्ट कराकर नगर निकाय चुनाव कराने की तैयारी है। ऐसे में राज्य में सितंबर-अक्टूबर में चुनाव होने की उम्मीद है।

इसलिए स्थगित हो गए थे चुनाव

सरकार ने पिछले साल नवंबर में एक साथ पूरे राज्य के नगर निकायों का चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के कराने का फैसला लिया था। इसके लिए आरक्षण रोस्टर बदला गया था, जिससे रांची नगर निगम के मेयर का पद एससी के लिए आरक्षित हो गया था। चुनाव कार्यक्रम पर राज्यपाल ने भी सहमति दे दी थी। सिर्फ राज्य निर्वाचन आयोग को अधिसूचना जारी करनी थी। इसी बीच आदिवासी संगठन इसके विरोध में उतर आए। उनका कहना था कि शेड्यूल एरिया में निकायों के मेयर और अध्यक्ष का पद एसटी के लिए ही आरक्षित होना चाहिए। आनन-फानन में टीएसी की बैठक बुलाई गई। उसमें बनी सहमति के आधार पर चुनाव स्थगित कर दिए गए।

14 निकायों का कार्यकाल 3 साल पहले पूरा 

राज्य के 14 नगर निकायों का कार्यकाल मई 2020 में ही खत्म हो गया है। ये निकाय हैं-धनबाद, देवघर और चास नगर निगम। इसके अलावा विश्रामपुर, झुमरी तिलैया, गोमिया व चक्रधरपुर नगर परिषद और कोडरमा, बड़की सरिया, धनवार, हरिहरगंज, बचरा और महगामा नगर पंचायत का कार्यकाल भी मई 2020 में ही पूरा हो गया है।

Share this: