Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मेरा काम गरीब के घर तक सुविधाएं पहुंचाना : मोदी

मेरा काम गरीब के घर तक सुविधाएं पहुंचाना : मोदी

Share this:

PM Modi in Bihar, PM Modi in Purnia, Bihar news, Purnia news : बिहार के पूर्णिया में दूसरी जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार दोपहर कहा कि हमारा लक्ष्य आप युवाओं के सपने को पूरा करना है। मेरा काम सिर्फ और सिर्फ हर गरीब के घर तक सारी सुविधाएं पहुंचानी है, यही मेरी सेवा है।

पीएम मोदी ने कहा कि 25 करोड़ लोगों को हम लोगों ने गरीबी रेखा से बाहर कर लिया है। अब जो बचे हैं, इन 5 सालों में पूरा करना है। उन्होंने कहा कि बिहार में अच्छे नौजवान हैं, अच्छे लोग हैं और अच्छे सामर्थ्य की कमी नहीं है। हमें पूर्णिया सहित सीमांचल एवं बिहार तथा भारत का विकास करना है। उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां से वंदे भारत तथा एयरपोर्ट की शुरुआत हो जायेगी।

पूर्णिया मक्का, जुट व मखाना का सबसे बड़ा उत्पादक 

पीएम ने कहा कि हमारा पूर्णिया मक्का, जुट एवं मखाना का सबसे बड़ा उत्पादक जिला है। इसलिए हम लोगों ने सरकार की ओर से सहायता और भी बढ़ायी है। जिसको किसी ने नहीं पूछा, आज हम उसको पूज रहे हैं। पूर्णिया आज सबसे आकांक्षी जिलों में आगे हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पहले की केन्द्र की सरकारें बिहार को पिछड़ा कह कर पीछा छुड़ा लेती थीं। परन्तु हमने प्रण लिया है कि बिहार को किसी भी रूप में आगे बढ़ायेंगे।

2047 तक हमें भारत को विश्व में नम्बर एक बनाना है

उन्होंने एनडीए के उम्मीदवार संतोष कुशवाहा तथा दुलालचंद गोस्वामी को आशीर्वाद देने की अपील की और कहा कि भ्रष्टाचारियों को आने से रोकने के लिए आपके वोट की ताकत की आवश्यकता है। आपकी ताकत पर हम अच्छा कर पा रहे हैं। आपके आशीर्वाद पर हम निरन्तर भारत को आगे ले जा रहे हैं। सन 2047 तक हमें भारत को विश्व में नम्बर एक बनाना है। उन्होंने कहा कि हमने गरीब किसानों के खानेवाले मोटे अनाजों का प्रचार किया। आज वह मोटा अनाज पूरे विश्व में उपजाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। जी-20 शिखर सम्मेलन में विभिन्न देशों से आये राष्ट्र के अध्यक्षों को हमने मोटे अनाज का स्वाद चखाया। हर गांव के दलित, वंचित, गरीब ; सभी का समाधान करना ही हमारी सेवा का मुख्य लक्ष्य है। उज्ज्वला योजना, हर घर जनरल योजना, किसान सम्मान निधि हमारी प्रमुखता है। आज मैं गरीबों और दलितों की आवाज इसलिए समझ पाता हूं, क्योंकि मैं भी इस समाज से आया हूं।

संविधान को समाप्त करने की साजिश हो रही 

पीएम ने कहा कि कुछ विपक्षी पार्टियों संविधान को समाप्त करने की साजिश रच रहे हैं, जिसे हमें नाकाम करना है। बाबा साहब के संविधान को हम लोग भारत के हर कोने में ले जाकर उसके विषय में जानकारी देंगे और उनके संविधान को समझायेंगे कि आपका अधिकार, आपका सम्मान कैसे बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश के सभी जरूरतमंदों को फ्री राशन मिलता रहेगा। गरीबों की योजनाएं निरन्तर चालू रहेगी। 03 करोड़ नये घर बनायेंगे। 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का मुफ्त में इलाज होगा। बड़े काम करने का दम केवल एनडीए गठबंधन के पास ही है। पहले छोटा देश भी हमला करके चले जाते थे, आप और हम गुस्सा कर रह जाते थे। परन्तु आज वह समय नहीं है।आज यह भारत अपनी प्रतिक्रिया तुरन्त देता है। धारा 370 का खत्म हो चुका है। विरोधी इससे जल रहे हैं। राम मंदिर बना विपक्षी लोगों को बर्दाश्त नहीं हो रहा है।

मोदी ना तो डरनेवाला है ना झुकनेवाला 

उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि जो लोग सीएए का विरोध कर रहे हैं, वे लोग जान लें कि मोदी ना तो डरनेवाला है ना झुकनेवाला है। बिहार में जो जंगल राज और भ्रष्टाचार तथा अपराध का उद्योग था, उसे समाप्त करना ही है और यह समाप्त तभी होगा, जब आप अपने वोट से हमें ताकत प्रदान करेंगे। कुछ लोग जंगल राज और महा जंगल राज की वापसी चाहते हैं, उसे नहीं आने देना है और मोदी के रहते यह मुमकिन भी नहीं होगा, यह मेरी गारंटी है। उन्होंने कहा कि अगले 05 साल तक भ्रष्टाचारियों पर और बड़ी-बड़ी कार्रवाई होगी। इस दौरान लाखों महिला पुरुषों की भीड़ लगातार मोदी मोदी, जय श्री राम, अबकी बार 400 के नारे लगा रही थी।

Share this: