– मोतिहारी में दो दिवसीय राष्ट्रीय रेफरी सेमिनार शुरू
– खेल का विकास पहली प्राथमिकता: अध्यक्ष
– सेमिनार में 70 से अधिक प्रतिभागी ले रहें भाग
Motihari News : खेल भवन में ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार की ओर से दो दिवसीय राष्ट्रीय रेफरी सेमिनार शुरू हो गया। शनिवार को डीडीसी समीर सौरभ, ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष संजीव सिंह व महासचिव सुधीर कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर सेमिनार को उद्धाटन किया। डीडीसी ने खेल के दृष्टिकोण से रेफरी सेमिनार को महत्वपूर्ण बताया। कहा कि रेफरी सेमिनार से प्रतियोगिताओं के लिए कई निर्णायक मिलेंगे, जो देशभर के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को परखेंगे। इससे ग्रामीण परिवेश के खिलाड़ियों को खेल में पहचान बनाने में मदद मिलेगी। ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि चंपारण की एतिहासिक धरती पर पहली बार राष्ट्रीय रेफरी सेमिनार का आयोजन किया जा रहा। इसमें भाग लेने उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों के कोच व सीनियर खिलाड़ी भाग लेने पहुंचे हैं। सेमिनार में राष्ट्रीय स्तर के कई निर्णायक मिलेंगे। इससे खिलाड़ियों को खेल में पहचान बनाने में मदद मिलेगी। खेल व खिलाड़ियों का विकास करना ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार की पहली प्राथमिकता है। महासचिव सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि सेमिनार के पहले दिन प्रतिभागियों को पीपीटी सहित थ्योरी क्लास एवं प्रैक्टिकल के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया है। सेमिनार में इंडिया ताइक्वांडो के इंटरनेशनल रेफरी प्रशिक्षक पीटर फर्नांडीस की ओर से प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पीटर फर्नांडीस की ओर से वर्ल्ड ताइक्वांडो के अपडेटेड सभी नियमों के बारे में भी बताया गया।
लिया गया फिजिकल प्रशिक्षण टेस्ट
महासचिव ने बताया कि सेमिनार दो सत्र में आयोजित की गई। पहले सत्र में फिजिकल एवं दूसरे सत्र में खेल की बारीकियों का प्रशिक्षण टेस्ट लिया गया। इस कड़ी में खिलाड़ियों को बॉडी लैंग्वेज, जनरल इंजुरी, सेफ्टी टिप्स के बारे में भी बताया गया। उन्होंने बताया कि सेमिनार में बिहार, उत्तरप्रदेश सहित कई राज्यों के 70 से अधिक प्रतिभागी सेमिनार में शिरकत कर रहे हैं।
आज होगी लिखित परीक्षा, मिलेगा प्रमाण पत्र
दो दिवसीय सेमिनार के अंतिम दिन रविवार को लिखित परीक्षा होगी। इसमें उत्तीर्ण प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसके बाद इंडिया ताइक्वांडो की ओर से किसी भी वर्ग या कैटेगरी में आयोजित चैंपियनशिप में प्रतिभागी निर्णायक की भूमिका निभाएंगे।