Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

NEET Result : झारखंड में ओएसिस स्कूल से 24 स्टूडेंट को मिले 600 से अधिक अंक

NEET Result : झारखंड में ओएसिस स्कूल से 24 स्टूडेंट को मिले 600 से अधिक अंक

Share this:

Ranchi news : नीट यूजी के परीक्षा परिणाम दोबारा जारी होने के बाद यह जानकारी मिली है कि हजारीबाग ओएसिस स्कूल से 24 स्टूडेंट्स को 600 से अधिक अंक प्राप्त हुए। जबकि, पटना के एएन कॉलेज सेंटर पर 29 छात्रों और होली मिशन सेकेंडरी स्कूल के 21 छात्रों को 650 अंक मिले। पटना के 70 केन्द्रों पर 48,643 ने परीक्षा दी, जिसमें केवल 24 को 700 से और 2086 को 600 से ज्यादा अंक मिले। नीट पेपर लीक मामले में चर्चा में आये ओएसिस स्कूल के एक विद्यार्थी को सबसे ज्यादा 696 अंक मिले हैं, जबकि 650 से अधिक अंक लानेवाले विद्यार्थियों की संख्या सात है। इसके अलावा 600 से 649 अंक लानेवाले 16 विद्यार्थी हैं। जारी रिजल्ट के आकलन से पता चलता है कि दो विद्यार्थियों को 687 अंक मिले हैं। वहीं, एक विद्यार्थी को 675 और एक को 650 अंक मिले हैं। ओएसिस स्कूल से कुल 701 विद्यार्थियों ने नीट यूजी की परीक्षा दी थी। नीट पेपर लीक मामले में इस स्कूल का नाम आने के बाद सीबीआई ने स्कूल के प्राचार्य डॉ. एहसान उल हक और उप प्राचार्य इम्तियाज आलम को गिरफ्तार कर लिया है। प्राचार्य और उपप्राचार्य की पूछताछ में कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। इसके अलावा हजारीबाग और रामगढ़ में पेपर हल करने के आरोप में कई एमबीबीएस विद्यार्थियों की गिरफ्तारी भी हुई थी।

Share this: