Lohardaga : टेरर फंडिंग मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (NIA) और स्थानीय पुलिस की टीम लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के ओपा गांव स्थित ईट भट्ठे में रेड मार रही है। टीम ने एक पिस्टल, छह गोलियां, जमीन और बैंक के कई कागजात जब्त किए हैं। मौके से ईंट भट्ठा मालिक फरार हो गया है। उसको अरेस्ट करने के लिए लेकर एनआईए और पुलिस संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
व्यवसाय में रविंद्र गंझू के निवेश की मिली थी गुप्त जानकारी
ऐसा कहा जा रहा है कि एनआईए को गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादी रिजनल कमांडर 15 लाख का इनामी रविंद्र गंझू के करोड़ों रुपए ईंट भट्ठा मालिक द्वारा अलग-अलग व्यवसाय में इन्वेस्ट किया जा रहा है। इसके बाद एनआईए की टीम ने पहुंच कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की। टीम को न गंझू मिला और न ही व्यवसायी।