होम

वीडियो

वेब स्टोरी

एनआईए ने कोयला खदानों में जबरन वसूली के मामले में गैंगस्टर अमन साहू के एक और प्रमुख गुर्गे को दबोचा

1000553430

Share this:

Ranchi news : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने झारखंड कोयला खदान में गोलीबारी, आगजनी और जबरन वसूली के मामले में जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू के एक और प्रमुख गुर्गे को गिरफ्तार किया है। यह गुर्गा उसका भाई है आकाश कुमार साहू उर्फ साकस साहू है। जिसे एनआईए द्वारा आरोपित किये जाने के एक दिन बाद हिरासत में लिया गया था। अब आकाश इस मामले में गिरफ्तार होनेवाला 26वां आरोपित है। एनआईए ने यह जानकारी बुधवार को दी।

एनआईए 2021 में टेकओवर किया था मामला 

एनआईए के मुताबिक मार्च 2021 में यह मामला राज्य पुलिस से जांच अपने हाथ में ली थी। इस जांच में एनआईए को पता चला कि आरोपित आकाश कुमार शंकर यादव और जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू के लिए जबरन वसूली के काम में सक्रिय था। इस पैसे को दोनों रियल एस्टेट में निवेश करने का ढोंग रच रहे थे। आकाश अमन साहू गिरोह के सदस्यों को रसद पहुंचाने का काम भी कर रहा था।

बालूमाथ थाना में दर्ज हुआ था मामला 

एनआईए के मुताबिक यह मामला मूल रूप से 19 दिसम्बर 2020 को तेतरियाखंड कोयला खदान में हमले के बाद लातेहार जिले के बालूमाथ पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था। अमन साहू ने गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अन्य के साथ मिलकर जबरन वसूली और कोलियरी के संचालन को बाधित करने और घातक हमले की योजना बनायी थी।

अमन साहू गिरोह कई अपराधों में संलिप्त है

एनआईए प्रवक्ता ने बताया कि अमन साहू गिरोह झारखंड में कई सनसनीखेज अपराधों में शामिल रहा है, जिसमें पुलिस अधिकारियों और जेल कर्मचारियों पर गोलीबारी भी शामिल है। साहू के निशाने पर व्यापारी और ठेकेदार रहे हैं। गिरोह ने अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए राज्य के बाहर छोटे-छोटे नक्सली संगठनों और अन्य संगठित आपराधिक गिरोहों के साथ सम्बन्ध भी विकसित किये हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates