Jharkhand (झारखंड) में लंबे इंतजार के बाद पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई है। गांव की सरकार बनाने के लिए वोटरों में अभी से उत्साह देखा जा रहा है। बता दें कि पूरे राज्य में 4 चरणों में चुनाव संपन्न होंगे। पहले चरण के लिए 16 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
खूंटी, कोडरमा और जामताड़ा को छोड़कर
खूंटी, कोडरमा व जामताड़ा को छोड़कर राज्य में 21 जिलों के 72 प्रखंडों की 1127 ग्राम पंचायतों में पहले चरण के चुनाव होने हैं। इन सभी ग्राम पंचायतों के लिए 16 अप्रैल यानी आज से उम्मीदवारों को नामांकन करना है। गौरतलब है कि यहां दलगत आधार पर पंचायत चुनाव नहीं होते हैं, लेकिन उम्मीदवारों का संबंध किसी न किसी पार्टी से जरूर हुआ करता है।
14 मई को होगी वोटिंग
पहले चरण के लिए वोटिंग 14 मई को होगी। 17 मई को काउंटिंग होगी। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, नामांकन 23 अप्रैल तक चलेगा। नामांकन की जांच 25 और 26 अप्रैल को होगी। नामवापसी 27 और 28 अप्रैल को होनी है। उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न 29 अप्रैल को मिलेगा। मुखिया से लेकर जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पंचायत समिति के सदस्य पदों के लिए नामांकन किए जा रहे हैं। नामांकन आज दिन में 11:00 बजे से 3:00 बजे तक होना है।