Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अब किन्नर, पूर्व सैनिक व शिक्षक भी करेंगे डालसा के लिए काम

अब किन्नर, पूर्व सैनिक व शिक्षक भी करेंगे डालसा के लिए काम

Share this:

Dhanbad News : समाज के हर तपके के लोगों को जागरूक बनाने के लिए डालसा की टीम पहुंचेगी घर-घर तक । पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का  उद्घाटन कर न्यायाधीश ने कहा। समाज के हर तबके  तक कानूनी जागरूकता फैलाने,सरकारी योजनाओं  का लाभ लोगों को दिलवाने में मदद करने के लिए किन्नर,पूर्व सैनिक ,पूर्व शिक्षक भी डालसा के लिए काम करेंगे। झालसा के निर्देश पर समाज के हर तपके से जुड़े ऐसे दस लोगों को पीएलवी नियुक्त किया गया है। झालसा के निर्देश पर दस नए पारा लीगल वॉलिंटियर्स की नियुक्ति के बाद बुधवार से पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकार वीरेंद्र कुमार तिवारी व अवर न्यायाधीश राकेश रोशन ने किया। इस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि आम लोगों को सस्ता,सुलभ एवं त्वरित न्याय प्रदान करने की दिशा में अनेक सार्थक प्रयास किए गए हैं,इसी क्रम में विधि सेवा प्राधिकरण की ओर से विभिन्न इलाकों में पैरा लीगल वालंटियर  की नियुक्ति की गई है। अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) राकेश रोशन ने बताया कि झालसा के निर्देश पर अबकी बार समाज के हर तबके से डालसा के प्रतिनिधि के रूप मे पैरा लीगल वालंटियर की नियुक्ति की गई है जिसमे किन्नर समुदाय से श्वेता किन्नर,शिवानी किन्नर, अशोक कुमार सिंह रिटायर्ड आर्मी मेन,डॉ.रुद्र नारायण दे, डॉ प्राण मोहन,शिक्षक वर्ग  से उदय राम,संतोष कुमार , अजहरुद्दीन अंसारी, राजेश कुमार सिन्हा और सुंबुल केशर शामिल हैं जो ट्रेनिंग के बाद डालसा के प्रतिनिधि के रूप में काम करेंगे। नवनियुक्त पीएलवी श्वेता किन्नर व शिवानी किन्नर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज डालसा के साथ जुड़कर वह गौरवान्वित महसूस कर रही है न्यायपालिका  ने आज उन्हें इस काबिल समझा और उन्हें सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि गरीब और असहाय लोग भी न्याय प्राप्त कर सकें और लोगों के छोटे छोटे झगड़े प्रारम्भिक स्तर पर हीं आपसी बात-चीत, समझौते के साथ सुलझ सके।इसके लिए  हम सभी पैरा लीगल वालंटियर गाँव-समाज मे  जाकर न्याय के लिए प्रयासरत लोगों को त्वरित न्याय दिलवाने, उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने  मे  प्रशासन  के सहयोग से काम करेंगे।

Share this: