Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Mar 28, 2025 🕒 6:26 AM

iPhone 15 खरीदनेवाले ग्राहक के लिए ऑफर

iPhone 15 खरीदनेवाले ग्राहक के लिए ऑफर

Share this:

 l6 महीने के लिए 399 रुपये प्रति माह (3 जीबी/दिन, अनलिमिटेड वॉयस, 100 एसएमएस/दिन) के कॉमप्लिमेंट्री प्लान 

Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update, Ranchi latest news, Jharkhand latest news : रिलायंस रिटेल स्टोर्स, रिलायंस डिजिटल ऑनलाइन या JioMart  से iPhone 15 खरीदनेवाले ग्राहक 06 महीने के लिए 399 रुपये प्रति माह (3 जीबी/दिन, अनलिमिटेड वॉयस, 100 एसएमएस/दिन) के कॉमप्लिमेंट्री प्लान के लिए पात्र हैं। इसके परिणामस्वरूप 2,394 रुपये का कॉमप्लिमेंट्री लाभ मिलता है। यह ऑफर ₹149/- या उससे ऊपर के प्लान पर नये प्रीपेड एक्टिवेशन के लिए लागू है। गैर-जियो ग्राहक इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए नया सिम ले सकते हैं या MNP करा सकते हैं। ऑफर 22 सितम्बर 2023 से शुरू होगा। नये iPhone 15 डिवाइस में नया प्रीपेड Jio सिम डालने पर कॉमप्लिमेंट्री ऑफर आपके मोबाइल कनेक्शन पर 72 घंटे के भीतर ऑटो क्रेडिट हो जायेगा। योग्य ग्राहकों को एसएमएस/ई-मेल के माध्यम से सूचित किया जायेगा। कॉमप्लिमेंट्री प्लान केवल iPhone 15 उपकरणों पर काम करेगा।

Share this:

Latest Updates