Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

गणतंत्र दिवस के अवसर पर धनबाद पुलिस केंद्र में वरीय पुलिस अधीक्षक ने ध्वजारोहण किया

गणतंत्र दिवस के अवसर पर धनबाद पुलिस केंद्र में वरीय पुलिस अधीक्षक ने ध्वजारोहण किया

Share this:


Dhanbad News : पुलिस केंद्र में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन पारंपरिक हर्षोल्लास और देशभक्ति से सराबोर माहौल में हुआ। समारोह में एसएसपी ने परेड की सलामी लेने के बाद सम्मान गार्ड का निरीक्षण किया और सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दीं।
तिरंगा फहराने के बाद एसएसपी ने धनबाद पुलिस की उपलब्धियों को भी गिनाया। धनबाद पुलिस नक्सल, अपराध, महिला उत्पीड़न और साइबर क्राइम के खिलाफ किस प्रकार सख्ती से काम कर रही है, एसएसपी ने अपने सम्बोधन में इसका विस्तार से जिक्र भी किया। इस अवसर पर धनबाद पुलिस द्वारा पिछले एक वर्ष के दौरान की गई कई महत्पूर्ण कार्यों एवं उपलब्धियों को भी प्रकट किया गया।
एसएसपी ने भारत के 76 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उत्सव आपसी एकता और अखंडता का महापर्व है। संविधान की वजह से ही हमारी स्वतंत्रता, समानता और न्यायिक व्यवस्था कायम है।
अपने सम्बोधन में एस एस पी ने कहा कि संविधान ने हमें ढेरों अधिकार दिया है, ऐसे में जरूरी है कि संविधान के प्रति हम सभी अपने अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए देश को शांति और प्रगति के शिखर पर ले जाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
समारोह के दौरान वहां उपस्थित लोगों को अफीम की खेती एवं विभिन्न प्रकार के नशा से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
पुलिस लाइन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, एसडीएम राजेश कुमार, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, डीएसपी नौशाद आलम, डीएसपी सुमित कुमार, डीएसपी शंकर कामती, डीएसपी संजीव कुमार, डीएसपी अरविन्द सिंह समेत अन्य पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे।

Share this:

Latest Updates