Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

छोटे दुकानदारों के लिए मुसीबत बन रहा ऑनलाइन शॉपिंग

छोटे दुकानदारों के लिए मुसीबत बन रहा ऑनलाइन शॉपिंग

Share this:

Md. Asif, Sugauli, motihari news: ऑनलाइन खरीदारी अब छोटे दुकानदारों के लिए अभिशाप बनता जा रहा। आज कल ऑनलाइन शॉपिंग का एक तरह से ट्रेंड चल गया है। हर कोई अपने हाथ में लिए मोबाइल से चंद मिनटों में सूई लेकर घर की सभी जरूरतों के समान का ऑर्डर कर देता है। वे बाजार से सिर्फ सब्जियों के अलावा कुछ चुनिंदा सामान ही बाजार से खरीद रहें। वैसे ऑनलाइन से घर के सभी जरूरत का समान परिवार के लोग तय रेट पर ऑर्डर करते हैं। वहीं जिस तरह ऑनलाइन सामान की खरीदारी हो रही है, उससे खुदरा व्यापारियों पर इस असर काफी पड़ रहा है। ऑनलाइन सामान जिसमे पहले दो तीन साल पहले बहुत कम समान जैसे इलेक्ट्रॉनिक सहित कुछ नया सामान ही मंगाया जाता था। पर अब एक दो सालों में  ऑनलाइन सामानों की धूम है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है की बाजार में सामान की कीमत बिल्कुल एक दाम पे होता है, जबकि ऑनलाइन सामान की कीमत में कुछ कम कीमत रहने से उपभोक्ता भी इस का फायदा खूब उठाते हैं। ऑनलाइन से अगर सबसे ज्यादा प्रभावित दुकानों पर गौर किया जाए, तो जूते-चप्पल, इलेट्रॉनिक, कपड़े की दुकान आदि शामिल हैं। इधर, हर शहरों में शॉपिंग स्टोर खुलने से उनके दुकान पर सीधा असर पड़ रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि जहां हमें बचत मिलता हम वहां से खरीदारी करते हैं। ऑनलाइन की मार से छोटे दुकानदार काफी परेशान हैं। एक दुकानदार ने बताया की सिर्फ शादी विवाह का घर वाला ही मोटा खरीद करता है, वरना वहीं पूरे दिन सिर्फ खुदरा बिक्री ही करना पड़ रहा है। होलसेल वालों का रोना यह है की हम माल कंपनी से खरीदते हैं और पूरा भुगतान के बाद ही माल आता है। वहीं उनका टारगेट भी पूरा करना होता है कि किसी दुकानदार को माल देते हैं, तो वह भी मुझे किस्तो में भुगतान करता है। जो पहले दो चार साल पहले ये सब कार्य नगदी लेकर ही माल दिया जाता था अब ऑनलाइन के बढ़ते कंपटीशन को लेकर हम लोग भी संघर्ष करना पड़ रहा है।

Share this: