होम

वीडियो

वेब स्टोरी

झारखंड में ऑप्टोमेट्री कॉलेज स्थापित होगा-डॉ. विजय मिश्र

IMG 20240908 WA0265

Share this:

Ranchi News : भगवान महावीर मेडिका सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, रांची के नेत्र रोग विभाग ने “ऑप्टोमेट्री CME और वर्कशॉप 2024” का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन सेंटर ऑफ ऑप्थल्मिक रिसर्च एंड ट्रेनिंग (CORT) के तत्वावधान में हुआ और इसमें ऑप्टोमेट्रिस्टों तथा नेत्र सहायक कर्मचारियों को उन्नत शिक्षा और व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि मेडिकल डायरेक्टर, डॉ. विजय कुमार मिश्र,ने बताया कि झारखंड में एक ऑप्टोमेट्री कॉलेज की स्थापना की योजना है, जो बीएससी और एमएससी पाठ्यक्रम प्रदान करेगा। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि हम स्थानीय पेशेवरों को उच्चतम स्तर की शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करें, ताकि वे नेत्र देखभाल के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें।”


कार्यक्रम में, डॉ. अनिंद्या अनुराधा (एचओडी,नेत्र चिकित्सा विभाग) और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रितिका शर्मा तथा डॉ. अर्चना कुमारी ने स्लिट लैम्प परीक्षा, गोल्डमैन एप्लेनेशन टोनोमेट्री, रेटिनोस्कोपी और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर हैंड्स-ऑन सत्रों को संबोधित किया।


इन सत्रों का संचालन मेडिका के अनुभवी ऑप्टोमेट्रिस्टों द्वारा किया गया.
केस प्रेजेंटेशन, क्विज़ और गहन चर्चाओं का सत्र भी रखा गया था।
हॉस्पिटल डायरेक्टर आबिद तौकीर ने सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मेडिका हॉस्पिटल का नेत्र रोग विभाग झारखंड में नेत्र स्वास्थ्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates