होम

वीडियो

वेब स्टोरी

सशक्त झारखंड का निर्माण हमारा संकल्प,अक्टूबर तक 35 हजार पदों पर होगी बहाली : हेमन्त 

1000576063

Share this:

रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण 

Ranchi news : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को  देशभर में आयोजनों की धूम रही। पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा रहा। इस अवसर पर अपने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में ध्वजारोहण किया। 

साढ़े चार वर्षों में ऐतिहासिक निर्णय लिए 

ध्वजारोहण के पश्चात आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े चार सालों में हमारी सरकार ने झारखंड के लोगों की बेहतरी, उनके हक और अधिकार के लिए कई ऐतिहासिक निर्णय लिये हैं। उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल के इस कार्यकाल में हमारे सामने कई बड़ी चुनौतियां आयीं। चुनाव के बाद सरकार का गठन होती ही कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को जकड़ लिया। कोरोना महामारी के प्रकोप ने जीवन और जीविका ; दोनों को बुरी तरह प्रभावित किया। लेकिन, हमने हिम्मत नहीं हारी। पूरे जतन के साथ दुरूह स्थितियों से जूझते हुए सफलता से आगे बढ़ते चले गये। मुख्यमंत्री ने कहा कि निहित स्वार्थ से प्रेरित कुछ विकास विरोधी तत्त्वों ने झारखंड के विकास के रास्ते में बार-बार परेशानियां खड़ी करने की कोशिश की। लेकिन, हमने हर कठिनाई और बाधा का डट कर मुकाबला किया। इसी कारण विरोधी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके।

अक्टूबर तक 35 हजार पदों पर होगी बहाली 

मुख्यमंत्री ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि अक्टूबर तक 35 हजार पदों पर बहाली पूरी कर ली जायेगी। झारखंड लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम शीघ्र जारी होगा। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना शुरू की जा रही है। इसके अंतर्गत पीएचडी करनेवाले वैसे छात्र, जो नेट, गेट या जेट उत्तीर्ण हों, उन्हें 22500 से 25000 रुपये प्रतिमाह फेलोशिप प्रदान की जायेगी। 

अबुआ स्वास्थ्य योजना के 01 करोड़ 26 लाख लाभुकों का बना कार्ड  

हेमन्त सोरेन ने कहा कि हमने गरीबों-असहायों का दुख-दर्द समझा। मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत अबतक 01 करोड़ 26 लाख लाभुकों का कार्ड बन चुका है। लगभग 20 लाख लाभुकों द्वारा योजना का लाभ प्राप्त किया गया है। उन्होंने कहा कि झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों से भी पलायन रोकना सरकार की प्राथमिकता में है। हम ऐसी व्यवस्था बनाने जा रहे हैं कि रोजगार के लिए किसी को दूसरे राज्य अथवा देश जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

काजल कुमारी को दिया उत्तम जीवन रक्षक पदक 

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर काजल कुमारी को उत्तम जीवन रक्षक पदक प्रदान किया। काजल ने 03 वर्षीय शुभम कुमार को कुएं में डूबने से बचाया था। काजल को तैरना भी नहीं आता, लेकिन अपनी जान जोखिम में डाल कर उसने शुभम को बचाया था। हेमन्त सोरेन ने समस्त राज्यवासियों से कहा, “हम आपके हैं और यह सरकार आपकी है। आप सभी को हर तरह से यह सरकार साथ देगी। आपके चेहरे खिले रहें,  आप खुशहाल जीवन जियें ; इस निमित्त हम पूरे समर्पण के साथ काम कर रहे हैं।” उन्होंने राज्य के लोगों का आह्वान करते हुए कहा, “आइए, हम सब मिल कर झारखंड को सबसे सशक्त राज्य बनाने का संकल्प लें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कई पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को भी पदक से सम्मानित किया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates