Jamshedpur news, mango news, water and electricity problem in mango : पानी और बिजली की समस्या से मानगो वासियों का जीना दूभर हो गया है। गत एक पखवाड़े से यहां बिजली की आंख मिचौली जारी है। कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता से संपर्क स्थापित करना टेढ़ी खीर है और यदि संपर्क होता भी है तो वही रटा रटाया जवाब, “हम लगे हुए हैं, काम जारी है, जल्द सुधार होगा” आदि -आदि। पता नहीं, सरकारी विभागों द्वारा आग लगने पर कुंआ खोदने की दुष्प्रवृत्ति कब खत्म होगी?सरकार व चयनित प्रतिनिधि को इससे न तो पहले मतलब था ना अब है।वे चुनरी में लगे दाग धोने में व्यस्त हैं।
समिति के अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह ने लिखा पत्र
मानगो विकास समिति के अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह ने विद्युत महाप्रबंधक जमशेदपुर को पत्र लिखकर भयंकर स्थिति से अवगत कराया है। समिति के अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह ने सरकारी अधिकारियों की एकांउंटेबिलिटी का प्रश्न उठाते हुए जल्द सुधार की चेतावनी दी है अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने माँग की है कि फिक्ड मीटर चार्ज के नाम पर जो राशि ली जा रही है,जब आपूर्ति ही नहीं तो मीटर को अपने खर्च पर प्रदर्श के रूप में रखने का शुल्क क्यों? साथ ही जब विभाग बिजली की आपूर्ति करने में अक्षम है तो इतने सारे अधिकारी, कर्मचारी, मिस्त्री आदि भारी भरकम लाव लश्कर का बोझ जनता क्यों वहन करे? सचिव से लेकर निचले पायदान पर कार्यरत सभी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाना चाहिए। समिति ने दो दिनों का समय देते हुए कहा है कि यदि स्थिति में सुधार नहीं होता है तो अगले सप्ताह कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। आवश्यक हुआ तो कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी।