Dhanbad news: गुरुवार को जेलगोरा स्टेडियम में बीसीसीएल अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत दो मैच खेले गए। पहला मैच गोविंदपुर एरिया बनाम पी. बी. एरिया के बीच खेला गया। इसमें टॉस गोविंदपुर ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के मैच में 18.2 ओवर में 90 रन बनाए। राजकुमार ने 15 रन बनाए ।पी. बी एरिया के तरफ से बोलिंग करते हुए गौतम कुमार ने तीन और विक्रम व राजकुमार सिंह ने दो-दो विकेट प्राप्त किया। जवाबी पारी खेलते हुए पी बी एरिया की टीम ने 16.4 ओवर में 8 विकेट पर 94 रन बनाकर मैच दो विकेट से जीत लिया। पी. वी की तरफ से बैटिंग करते हुए रोहित कुमार ने 39 रन बनाए। गोविंदपुर की तरफ से बोलिंग करते हुए विश्वनाथ बौरी ने तीन विकेट , वीरू कुमार ने दो और राजकुमार दास ने दो विकेट प्राप्त किया ।इस मैच में रोहित कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लोदना क्षेत्र के एरिया सिविल इंजीनियर मुकेश कुमार ने प्रदान किया।
सिजुआ की टीम नौ विकेट से विजयी
दूसरा मैच सिजुआ क्षेत्र बना सी. वी क्षेत्र के बीच खेला गया। टॉस सी. वी क्षेत्र ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 14 ओवर में 70 रन बनाए। संतोष लाल ने 18 रन व सायन पांडे ने 17 रन बनाए। सिजुआ की तरफ से बोलिंग करते हुए मुकेश कुमार ने तीन विकेट, सनी कुमार और एमडी फिरोज ने दो-दो विकेट प्राप्त किया। जवाबी पारी खेलते हुए सिजुआ की टीम ने 11.3 ओवर में एक विकेट खोकर 72 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया। राजेश कुमार ने 45 रन और एमडी फिरोज ने 18 नाबाद रन बनाए । सी. वीं. एरिया के तरफ से बोलिंग करते हुए चंद्रशेखर यादव को एक विकेट लिया।