Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

पेंशन हमारा अधिकार है,इस पर आघात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : हेमंत मिश्रा

पेंशन हमारा अधिकार है,इस पर आघात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : हेमंत मिश्रा

Share this:

▪︎ बीमा पेंशनर संघ हजारीबाग मंडल का 11वां वार्षिक सम्मेलन संपन्न

Dhanbad News: बीमा पेंशनर संघ हजारीबाग मण्डल का ग्यारहवां वार्षिक सम्मेलन शनिवार को धनबाद के जोड़ाफाटक रोड स्थित आईसीए हॉल में संपन्न हुआ ।
इस सम्मेलन में संघ के विगत अवधि में किए गए आंदोलनात्मक एवं रचनात्मक कार्यों पर विचार विमर्श किया गया । संघ के महामंत्री नरेश प्रसाद श्रीवास्तव ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया । रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने सरकार की पेंशन विरोधी नीतियों का जमकर विरोध किया तथा भारत सरकार से माँग की कि पूरे देश भर मे पुरानी पेंशन नीति को फिर से लागू करे। आज के सम्मेलन में एल आई सी के प्रबंधन से माँग की गई कि पेंशन का पुनरीक्षण हर पाँच साल पर किया जाय, 2010 में बहाल हुए सभी कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना में शामिल किया जाए ।
आज के सम्मेलन को संबोधित करते हुए एलआईसी वर्ग एक संघ के साथी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि एल आई सी जैसी मजबूत संस्थान को पूर्व के कर्मियों का पूर्ण सहयोग मिला है । आज एलआईसी कि परिसंपत्ति 50 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।परंतु सरकार के द्वारा बीमा अधिनियम 2024 के माध्यम से एल आई सी को कमजोर करने की साजिश की जा रही है। इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा। सभा को संबोधित करते विकास अधिकारी संघ के मंडल प्रेसिडेंट साथी दीपक कुमार सिंह ने कहा एल आई सी को मजबूत बनाना देश हित में अत्यावश्यक है।इसके लिए हमें मिलकर काम करना होगा।
बीमा कर्मचारी संघ के महामंत्री साथी जगदीश चंद मित्तल ने कहा एल आई सी पेंशन प्रणाली सुचारू रूप से जारी रखने के लिए नई बहाली बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि नई तकनीक और नए आयाम के साथ एलआईसी को मजबूत बनाना जरूरी है। आज के सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीमा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हेमंत मिश्रा ने कहा कि पेंशन हमारा अधिकार है। इस पर आघात बर्दास्त नहीं किया जाएगा ।यह सम्मेलन पेन्शनर्स की बेहतरी के लिए नई योजनाएँ और प्रस्ताव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। सम्मेलन की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सुदीप कुमार चटर्जी ने किया। सम्मेलन में आगामी अवधि के लिए सुदीप कुमार चटर्जी, नरेश प्रसाद श्रीवास्तव एवं चन्द्रशेखर प्रसाद को सर्वसम्मति से क्रमशः अध्यक्ष, महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। सम्मेलन में हजारीबाग, बोकारो, रामगढ, धनबाद, चिरकुंडा, गिरिडीह, कतरास एवं सिन्दरी के लगभग 120 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। जियाउर रहमान के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।अंत मे सभाध्यक्ष साथी सुदीप कुमार चटर्जी द्वारा सम्मेलन की समाप्ति की घोषणा की गई।

Share this:

Latest Updates