Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Petition : विधानसभा अध्यक्ष के पास सरयू राय ने दायर किया विशेषाधिकार हनन का मामला,मानसून सत्र के दौरान… 

Petition : विधानसभा अध्यक्ष के पास सरयू राय ने दायर किया विशेषाधिकार हनन का मामला,मानसून सत्र के दौरान… 

Share this:

Jharkhand Update News, Ranchi, Saru Rai Filed Petition For Privilege Right Violation, Concerning Wrong & Illusive Answer In Vidhan Sabha : झारखंड के गंभीर और अनुभवी विधायक सरयू राय ने विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र महतो के पास वन एवं पर्यावरण विभाग तथा प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला दायर किया है। उन्होंने विभाग, पर्षद के अध्यक्ष, सचिव और पदाधिकारियों पर विधानसभा की अवमानना करने का आरोप लगाया है।

सदन को गुमराह करने का आरोप

सरयू राय का कहना है कि विधानसभा में विभाग और पर्षद ने उनके सवाल का गलत और भ्रामक जवाब देकर सदन को गुमराह किया है। इसलिए अवमानना का मामला चलाया जाए। गौरतलब है कि सरयू राय ने कहा कि विधानसभा के मानसून सत्र में भुरकुंडा रेलवे साइडिंग को लेकर एक अल्पसूचित प्रश्न पूछा था। उसपर प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने जो जवाब दिया है, वह पर्षद के 2011 और 2013 में जारी निर्देशों के विपरीत है।

रामगढ़ डीसी और खनन पदाधिकारी से भी स्पष्ट वक्तव्य की मांग 

राय ने कहा कि उनके सवाल में वन एवं पर्यावरण विभाग ने भी सदन को गुमराह किया है। कोयला का भंडारण पर्षद से सीटीओ प्राप्त क्षेत्र पर ही किया जाता है। इस संबंध में रामगढ़ और सरायकेला-खरसांवा जिला के डीसी एवं जिला खनन पदाधिकारी से भी एक स्पष्ट वक्तव्य की उन्होंने मांग की है।

Share this: