Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 8:06 PM

विपक्षी नेताओं के लिए ‘मुजरा’ शब्द का प्रयोग कर पीएम ने बिहार की जनता को किया अपमानित : खड़गे

विपक्षी नेताओं के लिए ‘मुजरा’ शब्द का प्रयोग कर पीएम ने बिहार की जनता को किया अपमानित : खड़गे

Share this:

Patna news, Bihar news : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार में एक चुनावी रैली में विपक्षी नेताओं के लिए ‘मुजरा’ शब्द का इस्तेमाल किया। यह सही नहीं है। मोदी ने बिहार की धरती पर ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया ; यानी मोदी का कहना है कि बिहार में मुजरा होता है। यह बिहार और उसके मतदाताओं का अपमान है। मोदी की ऐसी अमर्यादित टिप्पणी को बिहार बर्दाश्त नहीं करेगा।

खड़गे बिहार के सासाराम लोकसभा क्षेत्र से इंडी गठबंधन के उम्मीदवार मनोज कुमार के पक्ष में एक चुनावी रैली को सूबिोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खुद को तीसमारखां माननेवाले मोदी नहीं जानते कि वह गलतफहमी में हैं। असली तीसमारखां तो बिहार की जनता है, जो चुनाव परिणाम में भाजपा को उसकी औकात बतायेगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नरेन्द्र मोदी एक तानाशाह हैं। मोदी यदि तीसरी बार पीएम बने, तो लोगों को कुछ भी कहने की इजाजत नहीं होगी। खड़गे ने कहा कि यह चुनाव मूलत: जनता बनाम मोदी है। राहुल बनाम मोदी नहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री होने के नाते हम उनका सम्मान करते हैं, लेकिन मोदी कांग्रेस नेताओं का सम्मान नहीं करते। खड़गे ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी गरीबों को नहीं, बल्कि अमीर लोगों को गले लगाते हैं। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में एक जून को बिहार में सासाराम, नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होना है।

Share this:

Latest Updates