– पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार
– हत्या में प्रयुक्त पिस्टल किया बरामद
– अपराधियों ने स्वीकारी संलिप्तता
Motihari news: नगर थाना क्षेत्र में जिप सदस्य सुरेश यादव हत्याकांड मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया। मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल भी बरामद किया है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र द्वारा बताया गया कि 26 जून की शाम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदमारी में एक बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने जिप सदस्य सुरेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले का खुलासा कर लिया गया है।
24 घंटे के अंदर दो अपराधियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने गठित एसआईटी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक एवं मिली तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मात्र 24 घंटे के अंदर संलिप्त दो अपराधी को घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अपराधियों ने अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। हत्या के पीछे के कारणों का पता फिलहाल नहीं चल पाया है। लेकिन, किसी दिलरंजन द्वारा दस लाख रुपए में हत्या की सुपारी देने की बात फिजाओं में तैर रही है। बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी में एक हरिशंकर पासवान है, जो सुगौली थाना का बताया जा रहा है। जबकि, दूसरा अपराधी सुदमा सहनी है, जो रघुनाथपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा। हरिशंकर पासवान पर अन्य थानों में भी मामला दर्ज है।