National news : देश के प्रमुख राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बुधवार को दावा चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के संपर्क में हैं। वह फिर से उसके साथ तालमेल कर सकते हैं। हालांकि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने उनके इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि ऐसा भ्रम फैलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। बता दें कि प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार की पदयात्रा पर निकले हैं। उनकी इस यात्रा को सक्रिय राजनीति में आने के पहले के कदम के रूप में देखा समझा जा रहा है।
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश का नाम भी उछाला
इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि जो लोग यह सोच रहे हैं कि नीतीश कुमार भाजपा के विरुद्ध देश स्तर पर गठबंधन बना रहे हैं, उन्हें यह जानकर आश्चर्य होगा कि उन्होंने भाजपा के साथ अपनी एक लाइन खुली रखी है। वह अपनी पार्टी के एक नेता के माध्यम से भाजपा के संपर्क में बने हुए हैं। अपने पार्टी के जिस नेता के साथ वह संपर्क में हैं वे राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश हैं। हालांकि हरिवंश इस मामले में कुछ भी कहने से इन्कार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जदयू ने प्रशांत किशोर के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। पार्टी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि नीतीश कुमार भाजपा से अब कभी भी हाथ नहीं मिलाएंगे।