Jharkhand Update News, Jamshedpur, Bihar CM Nitish, MLA Saryu Rai : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से झारखंड के निर्दलीय विधायक सरयू राय की नजदीकी सर्व विदित है। ऐसा माना जाता है कि नीतीश जब-जब झारखंड आते हैं तो उनकी मुलाकात सरयू राय से जरूर होती है। सरयू राय भी जब भी बिहार जाते हैं तो खासकर पटना में नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात होती है। इसके विपरीत पहली बार ऐसा हुआ कि 10 मई को नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने रांची आए, लेकिन सरयू राय से उनकी मुलाकात नहीं हुई।
‘प्रयास करने वाले को नहीं करना चाहिए हतोत्साहित’
सभी जानते हैं कि नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता को लेकर झारखंड आए थे। वह विपक्षी एकजुटता के लिए सतत प्रयासरत हैं। नीतीश के इस प्रयास की सराहना सरयू राय ने की है, मगर कहा कि यह तो समय बताएगा कि उन्हें कितनी सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अधिकार है वह अपने विचार के अनुसार अपने खेमा को खड़ा करे। वे प्रयास कर रहे हैं और प्रयास करने वाले व्यक्ति को हतोत्साहित नहीं करना चाहिए।