• झारखंड के 20 हजार लाभार्थियों को इस दौरान स्वीकृति पत्र वितरित किये जायेंगे
New Delhi news: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को झारखंड के जमशेदपुर से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दो करोड़ नये घरों के आवंटन का शुभारम्भ करेंगे। पीएम आवास योजना के अंतर्गत झारखंड के 20 हजार लाभार्थियों को इस दौरान स्वीकृति पत्र वितरित किये जायेंगे। इसके बाद सोमवार को वह गुजरात और मंगलवार को ओड़िशा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्रमश: 31 हजार और 10 लाख हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 02 करोड़ नये घरों के आवंटन का शुभारम्भ करेंगे
केन्द्रीय ग्रामीण आवास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को पुसा में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 सितम्बर को झारखंड के जमशेदपुर से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 02 करोड़ नये घरों के आवंटन का शुभारम्भ करेंगे। साथ ही, पीएम आवास योजना के अंतर्गत झारखंड के 20 हजार लाभार्थियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण भी करेंगे।
आवास प्लस 24′ एप का भी अनावरण करेंगे
उन्होंने बताया कि 16 सितम्बर को वह गुजरात जायेंगे। वहां प्रधानमंत्री आवास योजना के 31 हजार लाभार्थियों के खाते में लगभग 93 करोड़ की राशि हस्तांतरित करेंगे और 35 हजार आवासों में गृह प्रवेश भी करायेंगे। 17 सितम्बर को वह ओड़िशा के भुवनेश्वर से प्रधानमंत्री आवास योजना के 10 लाख हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण करेंगे और 3,180 करोड़ की पहली किस्त का डिजिटल ट्रांसफर सीधे लाभार्थियों के खाते में करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान ‘आवास प्लस 24’ एप का भी अनावरण करेंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिनके पास दो पहिये वाहन, लैंडलाइन फोन व फ्रीज है और जिनकी मासिक आय 15 हजार रुपये है, अब उन लोगों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सुविधायुक्त पक्के मकान मिल सकेंगे।
स्वच्छता ही सेवा अभियान’ के 10 वर्ष पूरे हो रहे हैं
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वर्ष 2016 से 2024 तक 02 लाख 95 करोड़ पक्के मकान स्वीकृत किये गये। इसमें से 02 करोड़ 65 लाख मकान बन चुके हैं। 2018 के आवास योजना के तहत तीन करोड़ मकान पांच साल के अंतर्गत सौंपे जाने हैं। इसमें दो करोड़ मकान ग्रामीण व एक करोड़ मकान शहरी क्षेत्र में दिये जायेंग मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने गांव की जनता की जिन्दगी बदली है। इसके तहत 01 लाख 63 हजार बसाहटों को सड़कों से जोड़ा जा चुका है। इस योजना के चौथे चरण का शुभारम्भ किया जा रहा है। इसके अंतर्गत लगभग 25 हजार नयी बसाहटों को बारहमासी सड़कों से जोड़ा जायेगा। 62 हजार 500 किलोमीटर सड़कें बनायी जायेंगी। इसके लिए 70 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि खर्च की जायेगी। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है। इस दिन ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ के 10 वर्ष पूरे हो रहे हैं। पूरे देश के साथ कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्रालय भी स्वच्छता अभियान से जुड़ेगा।